Breaking News

मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी ने कंजर एवं पारदी समुदाय के युवकों को उपलब्ध कराये रोजगार के अवसर

कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशन में मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी ने कंजर एवं पारदी समुदाय के युवकों को उपलब्ध कराये रोजगार के अवसर

गुना - आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश की परिकल्पना के तहत जिला प्रशासन की पहल पर कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी के मार्गदर्शन में पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत संचालित म.प्र.दीनदयाल अन्त्योदय योजना राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन जिला गुना के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के शिक्षित एवं अर्द्धशिक्षित ग्रामीण बेरोजगार युवकों/युवतियों को सीधे रोजगार एवं स्व रोजगार प्रशिक्षण एवं नियोजन के अवसर प्रदाय करने के उददेश्य से जिले में रोजगार मेले आयोजित किये जा रहे है। इसी क्रम में 07 अप्रैल 2022 को आजीविका सिलाई सेंटर तहसील परिसर कुंभराज में रोजगार मेले एवं केरियर काउंस्लिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एस.आई.एस सिक्योरिटी कंपनी द्वारा सिक्योरिटी गार्ड के पद हेतु मौके पर बेरोजगार युवकों का प्रशिक्षण पश्चात नियोजन हेतु प्रांरभिक चयन एवं केरियर कॉउसलिंग की गई ।

कलेक्टर द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कंजर एवं पारदी समुदाय के युवकों को समाज की मुख्यधारा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराने के विशेष प्रयासों में ग्राम भमावद, बिरयाई, गुल्वाड़ा ग्रामों के 16 युवक पंजीकृत हुए। जिसमें से सिक्योरिटी गार्ड का कार्य को करने के पात्र एवं इच्छुक 3 युवकों का एस.आई.एस. कंपनी द्वारा चयन किया गया, जिन्हें कंपनी द्वारा एक माह के प्रशिक्षण उपरांत सेवा क्षेत्र की विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार का अवसर प्रदाय करते हुए नियोजित किया जावेगा।

रोजगार मेले में जिला रोजगार अधिकारी श्री बीएस मीना, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन चांचौड़ा से सहायक विकासखण्ड प्रबंधक श्री वसीम खांन एवं श्री अजब सिंह लोधा, समस्त स्टाफ एवं एस.आई.एस. कंपनी के प्रतिनिधि श्री कुंदन कुमार उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं