Breaking News

शहरी क्षेत्रों में किया साक्षरता कक्षाओं का किया अवलोकन

पढना लिखना अभियान अन्‍तर्गत शहरी क्षेत्रों में किया साक्षरता कक्षाओं का किया अवलोकन


गुना -दिनांक 14/02/2022 को जनशिक्षा केन्‍द्र शा0 उ0 मा0 वि0 क्रमांक 02 गुना के नियंत्रण में पढना-लिखना अभियान अंतर्गत संचालित किये जा रहे सामाजिक चेतना केन्‍द्र प्रा0 विद्यालय भुल्‍ल्‍नपुरा, प्रा0 वि0 कर्नलगंज प्रा0 वि0 गोपालपुरा  प्रा0 वि0 श्रीराम कॉलोनी एवं प्रा0 वि0 नानाखेडी का अवलोकन जनशिक्षक श्री राजेन्‍द्र कुमार साहू के द्वारा किया गया।

उक्‍त केन्‍द्रो पर चिन्‍हांकित अक्षर साथियों के द्वारा संचालित साक्षरता कक्षाओं में असाक्षरों को पढाते हुए पाया गया, श्री साहू द्वारा असाक्षरो को साक्षर करने की आईपीसीएल पद्धति भी अक्षरसाथियों को समझाई गई।

कोई टिप्पणी नहीं