युवती का अपहरण का प्रयास
गुना- गुना की न्यू सिटी कॉलोनी में इलाके में 23 साल की सेल्समैन युवती किराए से रहती है। इस युवती की एक साल पहले धार जिले के रहने वाले दिनेश दुड़बे नाम के युवक से सगाई हो गई थी। दिनेश इंदौर में बिजली कंपनी में ड्राइवर है, लेकिन कुछ महीने बाद ही युवती के परिवार वालों ने रिश्ता तोड़ दिया। इसका बदला लेने के लिए दिनेश सहित चार लोग कार में सवार होकर गुना आए हुए थे। चारों युवकों ने युवती को पकड़ कर जबरन कार में बैठाने की कोशिश की। उसे डिग्गी में बंद कर दिया। लेकिन उसी समय युवती ने शोर मचा दिया और आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उसके बाहर आसपास के लोगों ने इन चारों युवकों को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन इनमें से दो युवक मौके से भाग गए और भीड़ ने ड्राइवर दिनेश और उसके भाई सुरेंद्र को पकड़ लिया। भीड़ ने इन दोनों की जमकर पिटाई की और उसके बाद आरोपियों की कार में भी तोड़फोड़ की। फिलहाल केंट थाना पुलिस ने इन चारों युवकों पर मामला दर्ज कर लिया है और पूछताछ में जुटी हुई है।



कोई टिप्पणी नहीं