15 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक ‘‘सघन पोषण पखबाडा‘‘
कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री बाल आरोग्य संवर्द्धन कार्यक्रम अंतर्गत दिनांक 15 फरवरी 2022 से 28 फरवरी 2022 तक ‘‘सघन पोषण पखबाडा‘‘
गुना -‘‘सघन पोषण पखबाडा‘‘ कार्यक्रम का उद्देश्य समाज के सभी वर्गो और क्षेत्रों में बच्चो के पोषण के प्रति परिवार एवं समुदाय को जागरूक करना एवं स्वस्थ रहने हेतु परिवार एवं बच्चों में स्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना है तथा वर्तमान में पोषण के स्तर की जानकारी देना है। कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र 0 से 5 वर्ष की आयुवर्ग के बच्चों का लंबाई उंचाई एवं वजन की माप की जायेगी एवं उनके पोषण स्तर की पहचान की जायेगी।
इस संबंध में दिनांक 10.02.2022 को जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.एस.जादौन द्वारा सभी परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षकों का उन्मुखीकरण किया गया और इसी प्रकार से सेक्टर स्तर पर आंगनबाडी कार्यकर्ताओं का भी उन्मुखीकरण करने के निर्देश दिये गये।
जिला कार्यक्रम अधिकारी डी.एस.जादौन द्वारा बताया गया कि जिले में 5 वर्ष से कम आयु के लगभग 158000 बच्चें हैं जिनकी वजन एवं लंबाई उंचाई की शारीरिक माप अभियान के दौरान की जायेगी। दिनांक 15 से 22 फरवरी के बीच प्रत्येक आंगनबाडी केन्द्र पर ‘‘सघन पोषण पखबाडा‘‘ के अंतर्गत वजन एवं लंबाई उंचाई की शारीरिक माप की जायेगी एवं इसके पश्चात छूटे हुये बच्चों की शारीरिक माप की जायेगी। श्री जादौन ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि ‘‘सघन पोषण पखबाडा‘‘ के अंतर्गत आंगनबाडी केन्द्र पर सभी 5 वर्ष से छोटे बच्चों को वजन और उंचाई की माप कराकर उनके पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करें और अभियान को सफल बनायें।



कोई टिप्पणी नहीं