Breaking News

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीएलव्ही के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

पैरालीगल वॉलेंटियर्स विधिक साक्षरता एवं शासन की योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाने की कडी


जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा पीएलव्ही के लिये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित



गुना -विधिक साक्षरता, विधिक अधिकार एवं शासन की योजनाओं के संबंध जानकारी आमजन तक पहुंचाने के लिये पैरालीगल वॉलेंटियर्स एक महत्वपूर्ण कडी़ है। उन्हें अपनी दक्षता बढा़ते हुये अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा तभी विधिक साक्षरता अंत्योदय तक पहुंचाने में सफलता प्राप्त होगी। उक्त विचार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना द्वारा एडीआर भवन के सभागार में पैरालीगल वॉलेंटियर्स के लिये आयोजित किये गये एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना श्री राकेश कुमार शर्मा द्वारा व्यक्त किये गये। इसके अलावा श्री शर्मा द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, 2005, पीसीपीएनडीटी एक्ट, विधिक साक्षरता शिविरों में पीएलव्ही के कर्तव्य एवं दायित्व, विधिक सेवा प्राधिकरण की योजनायें एवं पैरालीगल वॉलेंटियर्स के कार्य एवं उद्देश्य पर प्रशिक्षण प्रदान किया। 

कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्चतम न्यायालय विधिक सेवा समिति, म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण व तहसील विधिक सेवा समिति से परिचित कराते हुये एनआईएक्ट, गिरफ्तारी, जमानत, अभियुक्तों के अधिकार, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैंगिक उत्पीडन, संविधान में वर्णित प्रस्तावना, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य विषय पर जानकारी प्रदान की। उक्त कार्यक्रम कोविड-19 के निर्देशों का अनुपालन करते हुये आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गुना सहित तहसील विधिक सेवा समिति चांचौडा, राघौगढ, आरोन के पैरालीगल वॉलेंटियर्स उपस्थित रहे।  

कोई टिप्पणी नहीं