Breaking News

जमीनी कर्मचारी विभागों की नींव - कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए.

जमीनी कर्मचारी विभागों की नींव - कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. 

कलेक्‍टर की अभिनव पहल पर ''कर्म ही पूजा है'' के आधार पर उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को किया पुरूस्‍कृत


गुना -कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा आज समय-सीमा बैठक के आरंभ में उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को सम्‍मानित किया गया। कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा अभिनव पहल करते हुए ''स्‍टार ऑफ द मंथ'' के अंतर्गत उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले जमीनी कर्मचारियों को सार्वजनिक रूप से सराहा। समय-सीमा बैठक के दौरान विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि विभागों में फील्‍ड में कार्यरत जमीनी कर्मचारी जो अपने 100 फीसदी समर्पण के साथ शासकीय कार्यो को अंजाम देते हैं एवं ऐसे कर्मचारी जो ''कर्म ही पूजा है'' के आधार पर कार्य संपन्‍न कर रहे हैं, कार्य परिलक्षित भी हो रहे हैं, कर्मचारी विभाग की नींव हैं। इनके द्वारा संपन्‍न कराये गये कार्यो को समय-समय पर सराहा जाना चाहिये। कर्मचारियों द्वारा किये जा रहे उत्‍कृष्‍ट प्रदर्शन के आधार पर प्रति सप्‍ताह पुरूस्‍कृत किया जाने का लक्ष्‍य भी कलेक्‍टर ने निर्धारित किया। इसी क्रम में आज आंगनबाडी कार्यकर्ता एवं स्‍वच्‍छताकर्मियों को कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा शाल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया गया। 

महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री डी एस जादौन ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ता श्रीमती सीमा राजपूत, श्रीमती किरण जाटव, श्रीमती गुडडी भार्गव, कॅु सुरभि जैन, श्रीमती रामकॅुवर प्रजापति, श्रीमती ममता गुर्जर द्वारा विभागीय कार्य तथा कोविड-19 टीकाकरण में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया गया। इसी प्रकार मुख्‍य नगर पालिका अधिकारी श्री तेज सिंह यादव द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार शहर के स्‍वच्‍छता कार्य में उत्‍कृष्‍ट कार्य के लिए श्री शरद बाल्‍मीक, श्री परमाल खरे तथा श्रीमति कृष्‍णा बाई को कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए. द्वारा पुष्‍पहार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्‍मानित किया। इस दौरान कलेक्‍टर द्वारा विभागीय अधिकारियों को ''स्‍टार आफ द मंथ'' का सूचना बोर्ड कार्यालय पर लगाये जाने के निर्देश भी दिये गये। 

कोई टिप्पणी नहीं