Breaking News

महिला इकाई की बैठक संपन्न, ममता रजक बनी जिला सचिव

गाडगे बाबा की मूर्ति के भव्य चल समारोह के लिए महिला इकाई की बैठक संपन्न, ममता रजक बनी जिला सचिव

रजक समाज की कामकाजी महिलाओं ने 23 फरवरी को किया सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान


गुना। गुना शहर में 23 फरवरी को रजक समाज के आराध्य देव संत श्री गाडगे बाबा की मूर्ति के भव्य चल समारोह के लिए महिला इकाई की बैठक संपन्न हुई। जिसमें कई बातों पर विचार विमर्श कर चल समारोह को सफल बनाने की तैयारी की गई। रजक महासमाज महिला जिला इकाई की अध्यक्ष श्रीमती सीमा रजक ने जानकारी देते हुए बताया कि आज की बैठक रजक महासमाज संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण भड़ेरिया  के निर्देश पर व संभाग अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। आज की बैठक में श्रीमती ममता रजक को जिला सचिव का पद सौंपा गया है। इसके साथ ही इस बैठक में यह तय किया गया कि रजक समाज की सभी कामकाजी महिलाएं जो घरों, दुकानों पर कार्य करने जाती हैं, 23 फरवरी के दिन सभी का सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस दिन कोई भी कामकाजी महिला किसी भी घर अथवा संस्थान पर काम करने नहीं जाएगी। महिला इकाई और रजक समाज की सभी महिलाएं संत श्री गाडगे बाबा की 23 फरवरी को मूर्ति आगमन के भव्य चल समारोह में एक कलर की साड़ी पहनकर साथ में चलेंगी। जिससे समाज में एकता का संदेश जाएगा। आज बैठक में उपस्थित सभी महिलाओं ने संत श्री गाडगे बाबा की मूर्ति के समक्ष शपथ ली और चल समारोह को भव्य बनाने की अपील की। इस दिन संत श्री गाडगे बाबा की जयंती भी है संभाग अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक ने बताया कि चल समारोह 23 फरवरी को 1:00 बजे हनुमान चौराहे से शुरू होकर हॉट रोड़, निचला बाजार, सराफा बाजार, सदर बाजार, सुगन चौराहा, होता हुआ बौहरा मस्जिद, तलैया मोहल्ला और हनुमंता मंदिर पर जाकर संपन्न होगा। इसके बाद प्रसादी वितरण का कार्यक्रम रखा गया है। महिला इकाई की बैठक में संभाग अध्यक्ष श्रीमती सीता रजक, संभाग मंत्री श्रीमती रेखा रजक, जिला अध्यक्ष श्रीमती सीमा रजक, जिला सचिव श्रीमती ममता रजक, उपाध्यक्ष श्रीमती मुन्नी भाई, श्रीमती गौरी बाई, श्रीमती उषा, श्रीमती राधा रजक, श्रीमती प्रेम बाई, श्रीमती कमला, श्रीमती रानी रजक, श्रीमती गुड्डी, श्रीमती मुन्नी बाई सहित अनेक महिलाएं मीटिंग में उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं