Breaking News

अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला मकान किया धराशायी

शासकीय जमीन पर अवैध रूप से निर्मित दो मंजिला मकान किया धराशायी

कलेक्‍टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में भू-माफियाओं के विरूद्ध लगातार कार्यवाही जारी


गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला गुना में भू-माफियाओं के विरूद्ध निरंतर कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में आज 10 फरवरी 2022 को अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ श्रीअक्षय तेम्रवाल एवं एस.डी.ओ.पी. श्री बी.पी. तिवारी के मार्गदर्शन में मुख्य नगरपालिका अधिकारी राघौगढ द्वारा शासकीय भूमि पर बिना अनुमति के अवैध रूप से मकान का निर्माण करने पर अतिक्रमण कर मकान बनाये जाने पर वार्ड क्रमांक 24 रूठियाई के निशार शाह पुत्र इशाक शाह को नगर पालिका अधिनियम 1961 की धारा 187, 188 एवं 22 3 (3) का उल्लंघन पाये जाने पर नोटिस जारी किया था। अनावेदक द्वारा उक्त्त संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर उक्त अधिनियम के अन्तर्गत एक पक्षीय कार्यवाही की जाकर बेदखल की कार्यवाही हेतु आदेश पारित कर राजस्व विभाग, नगरपालिका एवं पुलिस प्रशासन के साथ अनावेदक का दो मंजिला पक्का मकान बुलडोजर द्वारा तोड़ दिया गया। 

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनावेदक अतिक्रमणकर्ता निशार शाह पुत्र इशाक शाह पर एन.डी.पी.एस. सहित विभिन्न मामलों में पुलिस थाने मे भी प्रकरण पंजीबद्ध है एवं उसके पुत्र गोलू शाह पुत्र निशार शाह पर भी पुलिस थाने में विभिन्न प्रकरण पंजीबद्ध होने से उसके विरूद्ध पुलिस अधीक्षक द्वारा रासुका की कार्यवाही हेतु प्रकरण अनुशांसा सहित कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी गुना को प्रेषित किया गया था। दिनांक 09 फरवरी 2022 को न्यायालय कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा आरोपी गोलू शाह पुत्र निशार शाह के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही सम्पादित कर जिला जेल ग्वालियर भेजा गया है। 

इसी क्रम में आज दिनांक 10 फरवरी 2022 को निशार शाह पुत्र इशाक शाह का दो मंजिला अवैध मकान आज प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए जे.सी.बी से तोड़ दिया गया है। उल्‍लेखनीय है कि अनावेदक द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर पोल्ट्री फार्म बनाकर अवैध कब्जा भी किया गया था। जिसे विगत दिवस प्रशासन द्वारा दल-बल के साथ हटाया गया है। 

उक्‍त कार्यवाही में तहसीलदार राघौगढ श्री मोहित जैन, नायव तहसीलदार श्रीमति अनुकृति मिश्रा, राजस्व अमले एवं नगरपालिका अधिकारी श्री किशन सिंह ठाकुर, नगरपालिका अमले के साथ एवं थाना प्रभारी श्री विजयपुर राकेश गुप्ता पुलिस अमले के साथ उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं