विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिये खाद्य पदार्थो के लिए सेंपल
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशनुसार खाद्य एवं औषधि विभाग द्वारा जारी है कार्यवाही
विभिन्न प्रतिष्ठानों से लिये खाद्य पदार्थो के लिए सेंपल, नमूने जांच हेतु भेजे गये प्रयोगशाला
गुना-लेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार मिलावट से मुक्ति अभियान अंतर्गत जिले में सतत् कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में राजस्व एवं खाद्य सुरक्षा प्रशासन की संयुक्त टीम अनुविभागीय अधिकारी राद्योगढ के पर्यवेक्षण में विभिन्न खाद्य प्रतिष्ठानों का औचक निरीक्षण किया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री मनोज रघुवंशी एवं श्री रवि शिवहरे द्वारा फर्म अरिहंत किराना स्टोर एम. जी. रोड़ राद्योगढ़, श्री गोवर्धन जी कुकिंग मीडियम, गरम मसाला एवं बेसन के सेम्पल लिये गये, फर्म लक्ष्मीनारायण गोकुलचन्द, सदर बाजार से गुड लाइट ब्लेन्डेड एडीबल वेजीटेबल ऑइल एवं पापड़ के सेम्पल लिये गये। सभी नमूने जांच हेतु खाद्य विश्लेषक राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला भोपाल को भेजे गये हैं। जिनमें रिपोर्ट प्राप्त होने पर आगे की वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
कलेक्टर के निर्देशानुसार खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा जिले में खाद्य प्रतिष्ठानों की निरंतर जांच एवं मिलावटखोरों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। विभाग द्वारा पूर्व में लिये गये नमूना अवमानक पाये जाने पर 2 प्रकरण न्यायालय न्याय निर्णायक अधिकारी जिला गुना के समक्ष दायर किये गये है।



कोई टिप्पणी नहीं