Breaking News

गुना जिले के 80822 कृषकों को 87.73 करोड रूपए बीमा दावा राशि का हुआ भुगतान

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सिंगल क्लिक से किसानों के खातों में 7618 करोड़ की फसल बीमा क्लेम राशि अंतरित की

गुना जिले के 80822 कृषकों को 87.73 करोड रूपए बीमा दावा राशि का हुआ भुगतान 


गुना -प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत मुख्‍यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बैतूल जिले से खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 की सिंगल क्लिक के माध्‍यम से प्रदेश के समस्‍त पात्र कृषकों को दावा राशि का वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की राशि वितरण के लिए बैतूल में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम से सिंगल क्लिक के जरिए गुना जिले के 80822 कृषकों को 87.73 करोड़ रूपये की राशि पहुँचाई। गुना जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी प्रांगण नानाखेडी गुना में कार्यक्रम का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सीधा प्रसारण किया गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्‍यक्ष श्री गजेन्‍द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, पूर्व विधायक श्री राजेन्‍द्र सिंह सलूजा, मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, सांसद प्रतिनिधि श्री सचिन शर्मा एवं श्री रमेश मालवीय सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि एवं कृषकगण उपस्थित रहे। 

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ मुख्‍य अतिथियों द्वारा कन्‍या पूजन के साथ किया गया। उप संचालक कृषि गुना श्री अशोक कुमार उपाध्‍याय ने बताया कि गुना जिले में खरीफ 2020 में ऋणी कृषक 67297 एवं अऋणी 8330 कृषकों द्वारा 125347 हैक्‍टेयर क्षेत्रफल एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी द्वारा बीमित किया गया है। इसी प्रकार रबी 2020-21 में जिले के 65987 ऋणी कृषकों एवं 344 अऋणी कृषकों द्वारा 110040 हैक्‍टेयर एग्रीकल्‍चर इंश्‍योरेंस कंपनी द्वारा बीमित किया गया है। गुना जिले में खरीफ 2020 एवं रबी 2020-21 में फसल नुकसान की क्षतिपूर्ति राशि 87.73 करोड़ रूपये बीमा कंपनी द्वारा बैंकों के माध्‍यम से 80822 कृषकों को प्रदाय की जा रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के द्वारा कृषकों की फसलों से जुडे हुए विभिन्‍न प्रकार के जोखिमों के कारण तथा प्रतिकूल मौसम की वजह से फसलों को हुए नुकसान की भरपाई की जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं