Breaking News

पतंजलि युवा भारत ने वन विभाग में लगाया योग शिविर

गुना-पतंजलि युवा भारत  द्वारा आज फॉरेस्ट विभाग गुना में योग शिविर का आयोजन किया यह शिविर योग से कोरोना मुक्त


अभियान के तहत लगाया गया है वन विभाग गुना में योग कैंप का आयोजन किया गया डीएफओ गुना ने भी रुचि ली है शिविर में कोरोना से बचाव हेतु योगिक क्रियाएं कराई गई जिसमें सूर्य नमस्कार, सूर्यभेदी , भस्त्रिका, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन यह कार्यक्रम पतंजलि जिला युवा प्रभारी महेश पाल जी के नेतृत्व में चलाया जा रहा है जिसमें पतंजलि से योग शिक्षक संदीप सिंह लोधा जी का भी सहयोग रहा और विभाग से रेंजर विवेक चौधरी जी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा

कोई टिप्पणी नहीं