उत्साह के साथ मना मालवीय का जन्मदिवस
गुना। भाजपा अजा प्रदेश मोर्चा के प्रांतीय मंत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्षा नपा सुनील मालवीय का जन्मदिवस गत दिवस उत्साह के मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय मैरिज गार्डन में सुंदरकांड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भाजपा-कांग्रेस के साथ विभिन्न राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने भागीदारी की। वैसे पूरे कार्यक्रम के पीछे विधानसभा-2023 की तैयारियां देखी जा रही है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में नपा के नेता प्रतिपक्ष एवं वर्तमान में भाजपा अजा प्रदेश मंत्री के रूप में पिछले काफी समय से गुना की राजनीति में सक्रिय सुनील मालवीय आए दिन शहर की जनसमस्याओं को लेकर जनमानस के बीच पहुंच रहे हैं। पिछले कई वर्षों में उन्होंने सद्भावना सम्मेलन एवं रैलियों का आयोजन किया जाता है। वहीं जयस्तंभ चौराहे पर काली मां की सद्भावना झांकी निरंतर प्रतिवर्ष लगाई जा रही है। इस दौरान जन्मोत्सव में डॉक्टर, व्यापारी, वकील और खासतौर से युवा भारी तादाद में मौजूद रहे।



कोई टिप्पणी नहीं