पतंजलि योग समिति ने 27 वां स्थापना दिवस मनाया
हवन पूजन कर ,स्वदेशी सामान अपनाने की ली शपथ
गुना-पतंजलि योग समिति के 27 वां स्थापना दिवस पर स्वतंत्रता पार्क में योग साधकों ने योग के साथ हवन पूजन भी किया साथ ही पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी एवं बाबूलाल यादव अन्य अतिथियों ने अपने विचार रखे सभी अतिथियों ने कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए अधिक से अधिक वैक्सीनेशन करवाने में सहयोग करने की बात कही । इस अवसर पर दिलीप सक्सेना ने स्वदेशी सामानों का उपयोग करने के लिए सभी को शपथ दिलाई कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी ने सभी को योग के माध्यम से स्वस्थ रहने के लिए योग के महत्व को बताया । पतंजलि जिला युवा प्रभारी महेश पाल ने बुधवार को प्रातः 4:00 बजे से 4 घंटा 40 मिनट में 1675 सूर्य नमस्कार लगाएं त्रिमूर्ति महिला मंडल चंदा प्रभु जिनालय की अध्यक्ष अभिलाषा जैन सांस्कृतिक मंत्री रीना जैन मंत्री नीलम जैन ममता जैन सुरभी जैन श्वेता जैन चेतना जैन सविता जैन ममता जैन एकता जैन ने ’kkल श्रीफल से सम्मानित किया । इस अवसर पर पतंजलि योग समिति के राज्य प्रभारी कृष्ण योगेंद्र रघुवंशी जिला प्रभारी बाबूलाल यादव एवं हरिओम राठौर राजकुमार सोनी दिलीप सक्सेना महावीर सिंह तोमर राजेश श्रीवास्तव भानु तोमर के अलावा रीना बहन आशा बहन रानी बहन डॉ एमके विश्वास सहित अन्य योग साधक उपस्थित रहे ।
के स्वतंत्रता पार्क में पिछले 18 वर्षों से निशुल्क योग कक्षा पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में निशुल्क चलाई जा रही है जिसमें कई रोग व्याधियों से पीड़ित आमजन की बीमारियां दूर हुई है इसी क्रम में प्रतिदिन 1000 सूर्य नमस्कार करने वाले पतंजलि जिला युवा प्रभारी महेश पाल को त्रिमूर्ति महिला मंडल चंदा प्रभु जिनालय की अध्यक्ष अभिलाषा जैन सांस्कृतिक मंत्री रीना जैन मंत्री नीलम जैन ममता जैन सुरभी जैन श्वेता जैन चेतना जैन सविता जैन ममता जैन एकता जैन ने साल श्रीफल से सम्मानित किया । पतंजलि योग समिति के स्थापना दिवस के अवसर पर योग साधको ने हवन पूजन कर ,स्वदेशी सामान अपनाने शपथ लेकर, योग साधकों



कोई टिप्पणी नहीं