सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग विभाग श्री बी.के. माथुर द्वारा किया गया विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण
गुना -कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. समय-सीमा बैठक में जिले में छात्रावासों के निरीक्षण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये गये हैं। निर्देशों के क्रम में सहायक संचालक अल्पसंख्यक पिछड़ा वर्ग विभाग श्री बीके माथुर द्वारा विभिन्न छात्रावासों का निरीक्षण किया गया। पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभागांतर्गत संचालित पिछडा वर्ग पोस्ट मैट्रिक कन्या छात्रावास का आज 08 जनवरी 2022 को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं खेल मैदान का निरीक्षण किया गया। अधीक्षिका अनीता बुनकर द्वारा बताया गया कि वर्तमान में छात्रावास में 20 छात्राएं प्रवेशरत हैं। छात्राओं द्वारा सीसीटीव्ही कैमरे लगाये जाने की मांग की गयी।
कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. ने निरीक्षण के दौरान खेल मैदान संचालित करने के निर्देश दिये गये थे। अधीक्षिका अनीता बुनकर को निर्देशित किया गया कि छात्राओं के खेल संबंधी सामग्री उपलब्ध कराएं। निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई एवं छात्राओं को दी जाने वाली सुविधाएं संतोषजनक पायी गयीं। निरीक्षण के दौरान शौचालय आदि के नियमित साफ-सफाई के निर्देश एवं कोरोना प्रोटोकाल का पालन नियमित रूप से कराये जाने के निर्देश भी मौके पर दिये गये।



कोई टिप्पणी नहीं