अभावग्रस्तों की मदद करना ही साकार भगवान की सेवा-मंथन
गुना-जिले के प्रबुद्ध लोगों को विशेष रूप से गीताजी भेंटकर नि:शुल्क गीता वितरण मिशन 2022 का शुभारंभ किया गया।
चिंतन मंच के तहत हुए अभावग्रस्तों को कंबल वितरण
वहीं चिंतन मंच के तहत अभावग्रस्तों को गरम कपड़े, कंबल वितरण आदि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। गरीब बस्तियों, पिछड़े इलाकों एवं सड़कों पर जीवन काटने वाले अभावग्रस्त लोगों को सम्मानपूर्वक कंबल वितरण का शुभारंभ चिंतन मंच के संयोजक कैलाश मंथन ने किया। इस अवसर चिंतन हाउस में संपन्न वस्त्र, कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने कहा कि पीडि़त मानवता की सेवा ही सच्चा धर्म है। सही मायने में अभावग्रस्तों की मदद करना ही साकार भगवान की सेवा है। मंथन ने कहा कि सेवाभाव सच्चे मन से होना चाहिए। यही राष्ट्र की सर्वोपरि सेवा होगी।



कोई टिप्पणी नहीं