कोरोना की तीसरी लहर से निबटने सभी तैयारियां रहें सुनिश्चित – मंत्री श्री तोमर
ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जिला चिकित्सालय का किया निरीक्षण
कोविड वार्ड सहित ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपलब्धता की ली जानकारी
गुना-ऊर्जा मंत्री मध्यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला गुना श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज 07 जनवरी 2022 को कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने की गयी व्यवस्थाओं एवं तैयारियों का जिला चिकित्सालय में जाकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निबटने सभी तैयारियां सुनिश्चित रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए सावधानी बरतना जरूरी है। जिला चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री तोमर ने कोविड वार्ड में जाकर ऑक्सीजनयुक्त बेड, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की उपब्धता की जानकारी ली। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 हर्षवर्धन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए. के निर्देशानुसार कोरोना के संभावित खतरे से बचाव की सभी तैयारियां कर ली गयी हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 जैन ने बताया कि जिला चिकित्सालय के कोविड-19 के आईसीयू वार्ड में 10 बेड, नवीन बिल्डिंग में ऑक्सीजनयुक्त 60 बेड तथा पुरानी बिल्डिंग में 150 बेड की उपलब्धता के साथ कुल 220 बेड की उपलब्धता है। इसके साथ ही विभिन्न निर्माण कार्य भी शीघ्र पूर्णं किये जा रहे हैं। आमजनों को सुलभ स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 24 घंटे चिकित्सकों की विभिन्न शिफ्टों में तैनाती की गयी है। मंत्री श्री तोमर ने जिला चिकित्सालय स्थित ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। मंत्री श्री तोमर ने मरीजों से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह सिकरवार, विधायक श्री गोपीलाल जाटव, कलेक्टर श्री फ्रेंक नोबल ए., पुलिस अधीक्षक श्री राजीव कुमार मिश्रा, पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा, अपर कलेक्टर श्री विवेक रघुवंशी, अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल, सहायक संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्री बी.के. माथुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 हर्षवर्धन जैन, स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकगण, सांसद प्रतिनिधि श्री रमेश मालवीय, श्री विकास जैन नखराली सहित जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे।



कोई टिप्पणी नहीं