Breaking News

पेंशनरों की बैठक 9 को वेलफेयर सेंटर में


गुना। 9 जनवरी को मप्र विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन की बैठक विद्युत वितरण केन्द्र स्थित वेलफेयर सेंटर में आयोजित की जाएगी। इसमें संगठन के 70 वर्षीय पेंशनरों का सम्मान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए मध्यप्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजीनियर खान ने बताया कि 9 जनवरी को  वेलफेयर सेंटर में मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई है, जिसमें एसोसिएशन से जुड़े हुए पेंशनर्स साथियों से उनकी समस्याओं से जुड़े विभिन्न मुद्दो पर विचार विमर्श किया जाएगा और इसके साथ ही संगठन के 70 वर्षीय पेंशनरों का सम्मान समारोह भी आयोजित होगा। मप्र विद्युत मंडल पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा बैठक के दौरान कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की जाएगी। इस अवसर पर अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में बैठक और सम्मान समारोह में उपस्थित होने एवं कोरोना गाइड लाइन का पालन करने एवं मास्क साथ लाने की अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं