Breaking News

ऊर्जा मंत्री एवं प्रभारी मंत्री श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया निरीक्षण


फसल नुकसान का सर्वे करने के दिये निर्देश


गुना -ऊर्जा मंत्री मध्‍यप्रदेश शासन एवं प्रभारी मंत्री जिला गुना श्री प्रद्युम्‍न सिंह तोमर ने आज 07 जनवरी 2022 को ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण कर फसल नुकसान का निरीक्षण किया। 

मंत्री जिला गुना श्री तोमर ने विकास खण्‍ड राघौगढ़ के ग्राम रामनगर, नारायणपुरा, गोविंदपुरा सहित विभिन्‍न ग्रामों का दौरा कर ओलावृष्टि से प्रभावित फसलों में हुए नुकसान का निरीक्षण किया। ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हुए ग्रामों का दौरा करते हुए मंत्री श्री तोमर ने सर्वसंबंधितों को निर्देश दिए कि जिन कृषकों की फसल में नुकसान हुआ है, उनका सर्वे शीघ्र-अतिशीघ्र किया जाये। इस कार्य हेतु राजस्‍व एवं कृषि विभाग का दल गठित कर पात्र हितग्राहियों की सूची तैयार की जावे। उन्‍होंने निर्देश दिए कि तैयारी सूची ग्राम पंचायत के सूचना पटल सार्वजनिक की जावे। उन्‍होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र कृषक फसल मुआवजा से वंचित न रहे, इस बात का विशेष ध्‍यान रखा जावे। 

निरीक्षण के दौरान पूर्व विधायक श्रीमति ममता मीणा, कलेक्‍टर श्री फ्रेंक नोबल ए., अनुविभागीय अधिकारी श्री वीरेन्‍द्र सिंह बघेल सहित राजस्‍व एवं कृषि विभाग के अधिकारीगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं