Breaking News

सांसद श्री रोडमल नागर ने ओलावृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा


गुना -दिनांक 05 एवं 06 जनवरी 2022 की दरमियानी रात्रि को हुयी ओलावृष्टि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित विभिन्‍न ग्रामों की फसलों का आज सांसद श्री रोडमल नागर ने दौरा किया। सांसद श्री नागर द्वारा आज चांचौडा के ग्राम पेंची, आमासेर, नेकल, कालापीपल, भेंसुआ आदि ग्रामों का दौरा कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान श्रीमति ममता मीणा पूर्व विधायक चांचौडा, मंडल अध्‍यक्ष प्रद्युम्‍न मीना, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री वंदना राजपूत, एसएडीओ श्री सक्‍सेना, नायब तहसीलदार श्री रमाशंकर सहित विभिन्‍न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं