श्री 1008 शांतिनाथ गुलाब गंज मंदिर जी में विशेष शांतिधारा एवं महा मस्तकाभिषेक सम्पन्न
श्री 1008 शांतिनाथ गुलाब गंज मंदिर जी में विशेष शांतिधारा एवं महा मस्तकाभिषेक सम्पन्न
आरोन। परम पूज्य मुनि वीजाक्षर प्रणेता श्री 108 दुर्लभ सागर जी महाराज के ससंघ दिव्य सान्निध्य में गुलाब गंज मंदिर जी में आज प्रथम बार
1008 श्री शांतिनाथ भगवान,
1008 श्री मुनि सुब्रतनाथ भगवान,
1008 श्री पार्श्वनाथ भगवान
का विशेष शांतिधारा एवं महा मस्तकाभिषेक भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।
आज प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुए शांतिधारा आयोजन में महाराजश्री ने अभिषेक एवं शांतिधारा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए साधना, संयम और आत्मशुद्धि का संदेश दिया।
1 दिसंबर, सोमवार के पावन दिन यह विशेष अभिषेक कार्यक्रम सभी श्रद्धालुओं के लिए पुण्यदायी अवसर बना।
आज के श्रेष्ठि पुण्याजक परिवार
समस्त पुण्यशाली परिवारों ने श्रद्धापूर्वक शांतिधारा में सहभागी होकर अपार पुण्य अर्जित किया—
श्री रमेशचंद–राजेश जी, नीतेश जी, संयम संदेश, जलज मित्र कालादेब परिवार
श्री राजेन्द्र जी, साहिल जी, अंश जी खिरिया परिवार
श्री प्रकाश चंद जी, तरुण जी, दीपक जी – ग्रहस्थ जीवन परिवार
108 श्री सुब्रत सागर जी एवं 108 श्री निस्सीम सागर जी महाराज का परिवार
श्री मिश्रीलाल जी, अशोक जी, प्रदीप जी – प्राशुक अतिशय माता मुडरा परिवार
श्री वीरेन्द्र जी, संतोष जी, सोनू जी – ब्रह्मचारी अजित भैया, ऋषभ जी पनवाड़ी परिवार
श्री दीपेश जी, श्रीमती अनिता जी – कांसल (सेठानी) परिवार
श्री रतनलाल जी, हेमंत जी, धर्मेन्द्र जी, बैदांत जी – खैजरा परिवार
सभी पुण्याजक श्रेष्ठि परिवारों के समर्पण, भावों और सेवा की बहुत-बहुत अनुमोदना एवं बधाई।
धन्यवाद ज्ञापन
श्री आदिनाथ ट्रस्ट कमेटी की ओर से सभी सहभागी श्रद्धालुओं एवं परिवारों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
आभार व्यक्त करने वालों में—
श्री विजय जैन डाडिया, अध्यक्ष – आदिनाथ ट्रस्ट
श्री मिंटू लाल जैन, अध्यक्ष – चातुर्मास कमेटी
श्री नरेश चंद्र नरसी, गौशाला कमेटी




कोई टिप्पणी नहीं