गुना में तहसील बचाओ आंदोलन तेज, कलेक्टर से पूछे तीखे सवाल
गुना में तहसील बचाओ आंदोलन तेज, कलेक्टर से पूछे तीखे सवाल
धरना–तख्ती आंदोलन में जिला प्रशासन को आड़े हाथों लिया, आर्यन सेन्डो ने सुनाई खरी-खोटी
गुना। तहसील बचाओ जन संघर्ष समिति के आह्वान पर आयोजित धरना एवं तख्ती आंदोलन में वक्ताओं ने जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर कड़ा प्रहार किया। आंदोलन को संबोधित करते हुए आर्यन सेन्डो ने कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल से सीधे सवाल पूछे और प्रशासन की कथित उदासीनता को लेकर तीखी आलोचना की।
आर्यन सेन्डो ने कहा कि तहसील से जुड़े जनहित के मुद्दों पर प्रशासन स्पष्ट जवाब देने से बच रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि आम जनता की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है और निर्णय पारदर्शी नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि मांगों पर शीघ्र ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
धरना स्थल पर प्रदर्शनकारियों ने तख्तियों के माध्यम से अपनी मांगें रखीं और नारेबाजी कर प्रशासन का ध्यान आकर्षित किया। जन संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि तहसील बचाने का यह संघर्ष जनहित से जुड़ा है और इसे किसी भी कीमत पर कमजोर नहीं पड़ने दिया जाएगा।
आंदोलन के दौरान बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे। समिति ने प्रशासन से संवाद कर समस्याओं के समाधान की मांग दोहराई और समयबद्ध कार्रवाई का आग्रह किया।




कोई टिप्पणी नहीं