Breaking News

जिले में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

जिले में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रखने के निर्देश

राज्य खाद्य आयोग अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने योजनाओं की समीक्षा बैठक में दिए निर्देश



गुना। मध्यप्रदेश राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रो. वीरेन्द्र कुमार मल्होत्रा ने जिले में खाद्य आपूर्ति व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कलेक्टरेट सभागार में आयोजित समीक्षा बैठक में खाद्य आपूर्ति से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल एवं जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक दुबे उपस्थित रहे।


अध्यक्ष प्रो. मल्होत्रा ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन की स्वच्छता के साथ शुद्ध पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने खाद्य व्यवस्था से संबंधित आमजन की शिकायतों का समय-सीमा में संतोषजनक निराकरण करने, विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने तथा भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही पोषण पुनर्वास केन्द्रों (एनआरसी) की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि केंद्रों पर ड्यूटी स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित हो।


बैठक में जिले के खाद्यान्न आवंटन, विगत माह हुई निगरानी समिति की बैठक, उचित मूल्य दुकानों का संचालन, मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत विद्यालयों की स्थिति, छात्रों की संख्या, खाद्यान्न की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा की गई। एनआरसी में कम प्रवेश के कारणों की पहचान कर सुधारात्मक कदम उठाने के निर्देश भी दिए गए। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) की स्थिति पर भी विस्तार से चर्चा हुई।


सीएम हेल्पलाइन में खाद्य विभाग के लगातार दूसरे व तीसरे स्थान पर रहने पर चर्चा के दौरान जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डे ने लंबित शिकायतों एवं उनके निराकरण की अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।


कलेक्टर श्री कन्याल ने सभी विभागों को दस्तावेजीकरण पर विशेष ध्यान देने तथा फील्ड में किए जा रहे कार्यों के ठोस परिणाम दिखाने के निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं, शिक्षकों एवं अन्य मैदानी कर्मचारियों से समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया।


बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अवधेश पाण्डे, कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अब्दुल गफ्फार सहित समस्त कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं