भारतीय डाक कर्मचारी संघ गुना एवं शिवपुरी संभाग का संभागीय अधिवेशन आज 9 नवंबर रविवार को शिवपुरी में सम्पन्न हुआ
भारतीय डाक कर्मचारी संघ गुना एवं शिवपुरी संभाग का संभागीय अधिवेशन आज 9 नवंबर रविवार को शिवपुरी में सम्पन्न हुआ
गुना। भारतीय डाक कर्मचारी संघ जो की भारतीय मजदूर संघ से संबंधित राष्ट्रीय विचारधारा की डाक कर्मियों की यूनियन हैं, का संयुक्त अधिवेशन नया शिवपुरी डाक संभाग बनने के कारण, शिवपुरी के होटल मातोश्री में सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि , शिवपुरी के विधायक देवेंद्र जैन जी, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक प्रहलाद भारती, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम जी,भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह तोमर, फतेह सिंह गुर्जर, विभाग प्रमुख भारतीय मजदूर संघ, अजमेर सिंह यादव प्रदेश कार्यकारणी सदस्य भारतीय मजदूर संघ, श्री ख्यालीराम जी शर्मा जनरल सेक्रेटरी पोस्टमैन, जुझार सिंह राजपूत परिमंडल सचिव, ज्ञान चंद सिंगरोली राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष पी 4, आशुतोष गुप्ता परिमंडल सचिव जीडीएस, पेंशनर संघ के राष्ट्रीय सचिव श्री जीएस माली जी , सचेंद्र तिवारी संभागीय अध्यक्ष मंचशीन रहे। सर्वप्रथम भारत माता, भगवान विश्वकर्मा, दत्तोपंत ठेंगड़ी जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पूजन एवं भारतीय मजदूर संघ के गीत से अधिवेशन का शुभारंभ हुआ। इस अधिवेशन में गुना संभाग एवं शिवपुरी संभाग की नई कार्यकारिणी का भी गठन किया गया । गुना संभाग के संभागीय अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जुलाई 2025 के पश्चात नया शिवपुरी डाक संभाग बनने के कारण गुना एवं शिवपुरी डाक संभाग अलग-अलग हो गए हैं, इस कारण से यूनियन का अधिवेशन भी किया गया। उक्त अधिवेशन शिवपुरी की होटल मातोश्री ग्वालियर बायपास रोड पर आज दिनांक 9 नवंबर 2025 रविवार को आयोजित हुआ अधिवेशन में डाक कर्मियों की ज्वलंत लंबित मांगों पर भी चर्चा कर आगे की रूप रेखा बनाई गई, मंशाशीन अतिथियों ने कहा कि डाक कर्मियों का भारत में सबसे बड़ा संगठन भारतीय डाक कर्मचारी संघ हैं जो कि राष्ट्रीय विचार धारा से ओत प्रोत होकर, उद्योग हित , विभाग हित ओर सबसे आखिर में कर्मचारी हित को लेकर चलती हैं वक्ताओं ने देश के सभी डाक कर्मियों से भारतीय डाक कर्मचारी संघ से जुड़कर राष्ट्र को आगे ले जाने की अपील की, वक्ताओं ने क्षेत्र के सांसद एवं विभाग के मंत्री श्री ज्योतिरादित्य जी सिंधिया द्वारा नया शिवपुरी डाक संभाग एवं शिवपुरी में डाक प्रशिक्षण केंद्र की सौगात देने के लिए भी आभार जताया। इस अधिवेशन में अशोकनगर ,गुना एवं शिवपुरी के समस्त डाक कर्मी उपस्थित रहे। आखिर में अधिवेशन में 2 साल के लिए नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया। गुना डाक संभाग में ग्रुप सी के अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी, सचिव केके भार्गव, कोषाध्यक गजेंद्र टंडेल को दायित्व सौंपा गया, इसी तरह पोस्टमैन एवं mts के अध्यक्ष अभिषेक दुबे, सचिव अजय साहू एवं कोषाध्यछ सुधीर वर्मा को दायित्व सौंपा गया, इसी तरह जीडीएस के अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा जंघार, सचिव रविराव पाटिल एवं कोषाध्यक्ष मोहन बंजारा को दायित्व सौंपा गया। कार्यक्रम का संचालन बीएम मिश्रा ने किया एवं आभार अनंत यादव ने माना।




कोई टिप्पणी नहीं