Breaking News

गुना बनेगा आधुनिक और आकर्षक शहर

गुना के नियोजन एवं सौंदर्यीकरण पर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न

भव्य दिव्य रूप में विकसित होगा हनुमान टेकरी मंदिर, गुना बनेगा आधुनिक और आकर्षक शहर



गुना-केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री एवं गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अध्यक्षता में मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुना शहर के समग्र नियोजन, सौंदर्यीकरण और पर्यटन विकास कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।


बैठक में भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिकरवार, जिला पंचायत अध्यक्ष अरविन्द्र धाकड़, नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती सविता अरविन्द्र गुप्ता, उपाध्यक्ष धरम सोनी, पूर्व विधायक गोपीलाल जाटव, राजेन्द्र सिंह सालूजा, सांसद प्रतिनिधि हरिसिंह यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, अपर कलेक्टर अखिलेश जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मानसिंह ठाकुर, एसडीएम शिवानी पांडेय, सीएमओ मंजुषा खत्री एवं शहरी विकास अभिकरण के परियोजना अधिकारी संजय श्रीवास्तव मौजूद थे।


गुना के सर्वांगीण विकास का खाका तैयार


केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि सभी विकास कार्य निर्धारित समयसीमा में और उच्च गुणवत्ता के साथ पूर्ण किए जाएँ। उन्होंने निर्देश दिए कि प्रत्येक योजना में जनभागीदारी को प्राथमिकता दी जाए, ताकि विकास का लाभ हर नागरिक तक पहुँचे।


हनुमान टेकरी को मिलेगा भव्य स्वरूप


बैठक में हनुमान टेकरी मंदिर क्षेत्र के समग्र विकास को सर्वोच्च प्राथमिकता दी गई। इसे ‘टेकरी सरकार प्रोजेक्ट’ के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया।

परियोजना के तहत लिफ्ट, धर्मशाला, चौक, पार्किंग और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आधुनिक व्यवस्थाएँ स्थापित की जाएँगी। यह पहल गुना को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन के मानचित्र पर विशेष पहचान दिलाएगी, जिससे क्षेत्र में आर्थिक एवं सामाजिक विकास के नए अवसर उत्पन्न होंगे।


सौंदर्यीकरण और आधारभूत ढाँचे पर विशेष जोर


बैठक में शहर के सौंदर्यीकरण और बुनियादी ढाँचे को सुदृढ़ करने पर विस्तृत चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि शहर के प्रवेश द्वारों को भव्य स्वरूप दिया जाएगा —


इंदौर–ग्वालियर द्वार और ग्वालियर–भोपाल द्वार का निर्माण,


पी.जी. कॉलेज से हेरिटेज रोड तक 11 किमी एवं दो खंभा से ए.बी. बायपास तक 12 किमी सड़क विस्तार,


प्रमुख चौराहों जैसे जयस्तंभ, हनुमान और अंबेडकर चौराहा का सौंदर्यीकरण,


व्यवस्थित पार्किंग स्थलों का निर्माण,


माधव वाटिका का उन्नयन और ऑक्सीजन पार्क की स्थापना के कार्य जल्द शुरू होंगे।



साथ ही, गुनिया नदी के पुनरुद्धार और सौंदर्यीकरण को प्राथमिकता देने का निर्णय लिया गया, ताकि यह शहर की स्वच्छता और आकर्षण का केंद्र बन सके।


जनप्रतिनिधियों के सुझावों को मिला स्थान


सिंधिया ने कहा कि यह विकास यात्रा केवल परियोजनाओं का विस्तार नहीं, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शहर को नई पहचान देने का प्रयास है। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों के सुझावों को योजनाओं में शामिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं