Breaking News

भारतीय डाक कर्मचारी संघ गुना का संभागीय अधिवेशन 9 नवंबर को शिवपुरी में

भारतीय डाक कर्मचारी संघ गुना का संभागीय अधिवेशन 9 नवंबर को शिवपुरी में



गुना। भारतीय मजदूर संघ से संबद्ध भारतीय डाक कर्मचारी संघ का संभागीय अधिवेशन आगामी 9 नवंबर, रविवार को होटल मातोश्री, ग्वालियर बायपास रोड, शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।


संघ के संभागीय अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी ने जानकारी दी कि पूर्व में गुना डाक संभाग के अंतर्गत गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी जिले शामिल थे, किंतु जुलाई 2025 से नया शिवपुरी डाक संभाग गठित हो जाने के बाद दोनों संभागों को पृथक कर दिया गया है। इसी कारण इस अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें गुना एवं शिवपुरी दोनों संभागों की नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा।


कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिवपुरी विधायक देवेंद्र जैन होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि शिवपुरी जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नेहा यादव रहेंगी। अधिवेशन की अध्यक्षता शत्रुघ्न सिंह तोमर, जिला अध्यक्ष, भारतीय मजदूर संघ शिवपुरी करेंगे।


अधिवेशन में जनरल सेक्रेटरी (पोस्टमैन एवं एमटीएस, नई दिल्ली) श्री खयालीराम शर्मा प्रमुख वक्ता के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही श्री जुझार सिंह राजपूत (परिमंडल सचिव ग्रुप ‘सी’), श्री मुकेश विश्वकर्मा (परिमंडल सचिव पी-4) एवं श्री आशुतोष गुप्ता (परिमंडल सचिव ग्रामीण डाक कर्मचारी, भोपाल) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे।


इस अधिवेशन में डाक कर्मियों की ज्वलंत एवं लंबित मांगों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी और आगे की कार्ययोजना तय की जाएगी। संघ के संभागीय अध्यक्ष सचेंद्र तिवारी ने गुना, अशोकनगर एवं शिवपुरी के समस्त डाक कर्मियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अधिवेशन को सफल बनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं