णमोकार महामंत्र विधान 8 से 16 तक वर्तमान परिसर में विश्व रिकॉर्ड के साथ विशेष शांतिधारा - अस्सी हजार मंत्रो के साथ 7 घंटे हुई शांतिधारा नौ हजार दौ सौ सौलह चढ़ाये गये भगवान को अर्ध
णमोकार महामंत्र विधान 8 से 16 तक वर्तमान परिसर में विश्व रिकॉर्ड के साथ विशेष शांतिधारा - अस्सी हजार मंत्रो के साथ 7 घंटे हुई शांतिधारा नौ हजार दौ सौ सौलह चढ़ाये गये भगवान को अर्ध
आरोन नगर में परम पूज्य मुनि 108 श्री दुर्लभ सागर जी महा मुनि राज के मंगल सानिध्य मे धर्म की अविरल धारा आरोन जैन समाज को धर्म लाभ मिलेगा आरोन जैन समाज के पुण्य से णमोकार महामंत्र मंडल विधान का आशीर्वाद परम पूज्य मुनि 108 श्री दुर्लभ सागर जी द्वारा कल प्रदान किया गया यह विधान 8 से 16 नवंबर तक वर्धमान परिसर में होगा कल अष्टान्हिका महापर्व में सिद्ध चक्र महा मण्डल विधान के अंतिम दिवस नगर में एक नया इतिहास रचा गया जिसमें अद्वितीय अलौकिक अभूतपूर्व धार्मिक दुश्य देखने को मिला जिसमे लगातार सात घंटे शांति धारा अस्सी हजार विशेष मंत्रो के साथ शांति धारा हुई ये ऐतिहासिक धार्मिक पल दुर्लभ गुरु मुनिश्री 108 श्री दुर्लभ सागर जी महाराज के चातुर्मास मे देखने को मिला यह अपने आप में एक विश्व रिकॉर्ड है जब लगातार अस्सी हजार मंत्रो के साथ श्री जी की शांति धारा हुई हो नगर में प्रथम बार प्राकृतिक संस्कृत भाषा में सिद्ध चक्र महामंडल विधान हुआ जिसमें सकल दिगम्बर जैन समाज ने पूर्ण श्रद्धा सर्मपण भावना के साथ सिद्धों की आराधना की विधान के अंतिम दिवस विश्व कल्याण की भावना से विश्व शांति महायज्ञ पूर्ण हुआ आज 7 नवंबर को गौशाला में विशेष कार्यक्रम मान् स्तंभ पर श्रीजी विराजमान का कार्यकृम याज्ञ मंडल विधान के साथ हुई जिसमें श्री जी की शोभायात्रा बड़े जैन मंदिर छोटे जैन मंदिर गुलाबगंज मंदिर जी एवं नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए है शोभा यात्रा गौशाला पर पहुंची यहां पर मुनि श्री के मंगल सानिध्य एवं आशीर्वाद एवं राज किंग भैया जी अशोकनगर वालों के निर्देशन में याज्ञ मंडल विधान के साथ श्री जी की मान स्तंभ प्राण प्रतिष्ठा का कार्यकम हुआ श्रीजी विराजमान करने के बाले सौभाग्य शाली परिवार सुरेश चंद मनीष कुमार राजीव 105 श्री सुयश मति माताजी का ग्रहस्थ जीवन का परिवार राजेंद्र कुमार विमल कुमार सोनु सचिन पत्थर वाला परिवार नीरज कुमार अमित अखिलेश कुमार सौरभ आईना परिवार राजेंद्र कुमार साहिल कुमार अंश खिरिया परिवार है एवं 8 और 9 नवंबर को ऐतिहासिक वार्षिक विमान महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन वर्तमान परिसर में होगा समस्त कार्यक्रम की आयोजक सकल दिगंबर जैन समाज आरोन एवं श्री आदिनाथ ट्रस्ट्र कमेटी है समस्त कार्यक्रम की जानकारी के के सरकार द्वारा दी गई.




कोई टिप्पणी नहीं