भारत स्काउट एवं गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया
भारत स्काउट एवं गाइड का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया
वंदे मातरम गान के 150 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ सामूहिक गायन
गुना। भारत स्काउट एवं गाइड के वार्षिक कार्यक्रम अनुसार आज जिला संघ कार्यालय पर संस्था का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर वंदे मातरम राष्ट्रगान के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं सामूहिक वंदे मातरम गान आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल पदेन अध्यक्ष, जिला मुख्य आयुक्त आलोक जैन एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेश गोयल के निर्देशन में आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरिदत्त शर्मा (कब कमिश्नर) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. सतीश चतुर्वेदी (स्काउट सह कमिश्नर) रहे। दोनों अतिथियों ने वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने पर अपने विचार व्यक्त किए और राष्ट्रीय एकता, सेवा भावना तथा देशभक्ति के मूल्यों पर प्रकाश डाला।
स्थापना दिवस के अवसर पर स्काउट-गाइड के बच्चों ने हीरक जयंती वर्ष के अंतर्गत जिला प्रशासन के अधिकारीगण, पदाधिकारियों एवं जनसामान्य को स्टीकर लगाकर शुभकामनाएं दीं तथा स्काउट-गाइड की गतिविधियों से अवगत कराया।
इस अवसर पर जिला सचिव प्रताप नारायण मिश्रा, जितेन्द्र ब्रह्मभट्ट (डी.ओ.सी. स्काउट), श्रीमती राखी नामदेव (डी.ओ.सी. गाइड), श्रीमती नाहिद खान, श्रीमती करूणा जैन, श्रीमती राखी जैन, श्रीमती मोनल मोघे, सुरेन्द्र शर्मा, सुनील रघुवंशी, अम्बरीश कुस्तवार, रवि पलिया, अमित उपाध्याय, सुरेश कुमार सेन, परमाल चोपड़ा, तथा रेंजर साजिया, जिज्ञासा सेन, समृद्धि गर्ग, माही गर्ग, आशिका कटियार, और सिद्धि कुस्तवार उपस्थित रहे।




कोई टिप्पणी नहीं