जमीन विवाद में दबंगों ने पार की बर्बरता की सारी हदें
मरणासन हालत में पिता को फटे कपड़ों में अस्पताल लेकर पहुंची बेटियां
जमीन विवाद में दबंगों ने पार की बर्बरता की सारी हदें, थार से कुचलकर मारपीट — महिलाओं और किशोरियों के फटे कपड़ों में अस्पताल पहुंचने से हर कोई हुआ शर्मसार
गुना -जिले के फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गणेशपुर में रविवार दोपहर जमीन विवाद ने खूनी रूप ले लिया। आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंगों ने खेत की ओर जा रहे एक परिवार पर लाठी-डंडों, फर्सा और लुहांगी से बेरहमी से हमला कर दिया। इतना ही नहीं, घायल को थार वाहन से कुचल दिया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घटना रविवार दोपहर करीब डेढ़ से दो बजे के बीच की बताई जा रही है। घायल रामस्वरूप नागर (40), उनकी पत्नी विनोद बाई (38), रिश्तेदार राजेंद्र नागर (50) और दो किशोरियां तनीषा (17) तथा कृष्णा नागर (17) खेत की ओर जा रहे थे, तभी आरोपियों महेंद्र, जितेंद्र, कन्हैयालाल, लोकेश, नवीन सहित 10-15 लोगों ने रास्ते में घेरकर हमला बोल दिया।
परिजनों का कहना है कि विवाद पहले से चल रहा था, लेकिन इस बार आरोपियों ने बर्बरता की हदें पार कर दीं। रामस्वरूप को लाठियों से पीटकर गिराने के बाद थार से कुचल दिया गया। जब महिलाएं और किशोरियां बचाने दौड़ीं, तो उनके साथ भी मारपीट की गई और कपड़े फाड़ दिए गए।
फटे कपड़ों में जब बेटियां अपने खून से लथपथ पिता को लेकर जिला अस्पताल पहुंचीं, तो वहां मौजूद हर शख्स का सिर शर्म से झुक गया।
डॉक्टरों के अनुसार रामस्वरूप की हालत नाजुक है, उसे भोपाल रेफर करने की तैयारी चल रही है। वहीं अन्य घायलों का इलाज जारी है।
घटना के बाद से ग्राम गणेशपुर में भारी तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और कठोर धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की है।




कोई टिप्पणी नहीं