क्या 28 दिन का महीना भी होता है
क्या 28 दिन का महीना भी होता है
क्यों किया जाता है जनता से विश्वासघात
गुना - आखिर कब तक जनता को नोचती रहेंगी बड़ी बड़ी कंपनिया केवल थौडें से मुनाफे के लिए जनता से विश्वासघात किया जाता रहेगा।
हम वर्षों से मोबाइल में रिचार्ज कराते आ रहे हैं पर कभी भी गौर नहीं किया कि हम बैलेंस का पैसा 30 दिन का देते हैं परन्तु हमें रिचार्ज के दिन 28 ही मिल रहें हैं ऐसा क्यों। जब इस बारे में हमने गूगल पर सर्च किया तो पता चला कि टेलीकॉम कंपनियां अधिक मुनाफा कमाने के लिए जनता के साथ विश्वासघात करतीं हैं।
शायद आज तक शासन ने भी इन कम्पनियों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जिसकी वजह से आम जनता इन कम्पनियों के हाथों लूट रही है।
आज तक इन कम्पनियों ने विचार किया है कि किस तरह चौबीस घंटे संघर्ष करने के बाद एक एक पैसा इकट्ठा करके बच्चों और परिवार का भरण पोषण की व्यवस्था करने के बाद बड़ी मुश्किल में महीने में 400-500 रुपए बचाकर मोबाइल में एक गरीब बैलेंस डलवा पाता है। ऐसे लोगों के साथ कम्पनियां विश्वासघात करतीं हैं।
क्या इस ओर शासन प्रशासन ध्यान देगा अथवा जैसा चल रहा है चलता रहेगा क्योंकि यह तो हमें भी पता है कि लाभ हमेशा पूंजीपति लोगों को ही दिया जाता है गरीबों पर कौन गौर करता है।




कोई टिप्पणी नहीं