Breaking News

जुलूस में डीजे से मकान की छत गिरी, ट्रैक्टर पर हथियार लटकाकर स्टंट, कई एफआईआर दर्ज

गुना में धार्मिक स्थल पर तोडफ़ोड़, गैंगस्टर पोस्टरों के फोटो खींचने वाले के साथ मारपीट

जुलूस में डीजे से मकान की छत गिरी, ट्रैक्टर पर हथियार लटकाकर स्टंट, कई एफआईआर दर्ज


गुना -  जिले में बीती रात से शनिवार तक कई घटनाओं ने कानून-व्यवस्था को चुनौती दी। रुठियाई थाना क्षेत्र की गादेर घाटी में स्थित मामा-भांजा दरगाह पर शुक्रवार रात कुछ अज्ञात लोगों ने तोडफ़ोड़ कर दी। फरियादी परवीन बानो ने रिपोर्ट में कहा कि पेट्रोल पंप के पास स्थित इस ऐतिहासिक दरगाह और कमरे को शरारती तत्वों ने नुकसान पहुंचाया है। पहले भी यहां ऐसी हरकत हो चुकी है, लेकिन कार्रवाई न होने से आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। वहीं शहर कोतवाली क्षेत्र में इंदौर के गैंगस्टर सलमान लाला के पोस्टर लगाए जाने से विवाद हुआ। पोस्टरों की तस्वीर खींच रहे अभिषेक तिवारी को युवकों ने ग्रीन होटल पर ले जाकर मारपीट की और सोने की चैन, बाली व पर्स लूट लिया। इस घटना के बाद हिंदूवादी संगठन कोतवाली पहुंचकर विरोध जताने लगे। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर लूट, मारपीट और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है।

शुक्रवार शाम जयस्तंभ चौराहे से निकले जुलूस में डीजे पर नियम तोड़ते हुए बेहद तेज आवाज में गाने बजाए गए। सर्राफा बाजार निवासी अनुराग जैन की दुकान और मकान में डीजे की ध्वनि से पीओपी की छत व दीवार भरभराकर गिर गई। इससे न सिर्फ आर्थिक नुकसान हुआ बल्कि लोगों को सिरदर्द और तकलीफ भी झेलनी पड़ी। डीजे की आवाज और भीड़ से शहर के कई मार्ग घंटों जाम रहे। इसी जुलूस में शामिल मोडिफाइड ट्रैक्टर एमपी 04-6630 पर तलवारनुमा हथियार लटकाकर खतरनाक स्टंट किए गए। विवेक सोलंकी की शिकायत पर पुलिस ने ट्रैक्टर चालक पर एफआईआर दर्ज कर वाहन जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस अब सलमान लाला समर्थकों के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगाल रही है और पोस्टर कहां से छपे, इसकी जांच कर रही है। पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी खुद मामलों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं और सीसीटीवी से आरोपियों की पहचान की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं