दसलक्षण महापर्व - आत्म नियंत्रण पांच इंद्रिय एवं मन की प्रवृत्तियों पर अंकुश रखना संयम है -मुनि श्री दुर्लभ सागर
दसलक्षण महापर्व - आत्म नियंत्रण पांच इंद्रिय एवं मन की प्रवृत्तियों पर अंकुश रखना संयम है -मुनि श्री दुर्लभ सागर
उत्तम संयम धर्म - सुगंध दशमी पर निकला विशाल चल समारोह
आरोन- नगर मे चल रहे परम पुज्य आचार्य भगवन 108 श्री विधासागर जी महामुनि राज के बात्सल्य मुर्ति शिष्य108 श्री मुनि श्री दुर्लभ सागर महारज का मंगल चातुर्मास नगर में हो रहा है जैन समाज द्वारा धूप दशमी के पावन अवसर पर नगर में मुनि श्री के मंगल सानिध्य में भव्य सुगंध दशमी का जुलूस निकाला गया एवं सभी जैन मंदिरों में सुगंध दशमी का पर्व विशेष उत्साह पूर्वक मनाया गया आज उत्तम संयम धर्म पर बोलते हुए मुनि श्री ने कहा है कि आज हमने हर मर्यादा का उल्लंघन कर अपराध कर रहे हैं मानो जैसे इंसान जानवर बन चुका है इसका कारण उसका भोजन है स्वाद के नाम पर आप जो पिज़्ज़ा बर्गर कोल्ड ड्रिंक मांसाहार जैसे अभक्ष्य पदार्थ हमारे भोजन का हिस्सा बन गए हैं जिससे हमारा मन भी पूर्ण रूप से अभक्ष्य हो गया है अपने भोजन में सात्विकता के साथ शुद्धता लाकर देखिए आपके विचारों में निर्मलता अवश्य आयेगी हम इस रसना इंद्री के कारण असंयमित जीवन जी रहे है जब तक हम अपनी इंद्रियों पर नियंत्रण नही रखेंगे तब तक हमारा जीवन संयमित नहीं हो सकता है अतः संयम का अर्थ अपनी पांच इंद्रियों एवं मन की प्रवृत्तियों को अंकुश रखने के साथ आत्म नियंत्रण की प्रवृत्ति को संयम कहते है संयम का पालन करने के लिए किसी भी बड़े नियम को लेने की आवश्यकता नहीं है आप अपने जीवन में छोटे-छोटे नियमों का पालन करके भी संयम धर्म का पालन कर सकते हैं आप नियम बनाएं कि आप दिन में सिर्फ इतने ही बार भोजन करेंगे आप आत्म नियंत्रित होकर नियम का पालन करें यही संयम है मुनि श्री ने धर्म सभा में कहा कि सारी अस्पताल में बीमार सिर्फ खाने वालों से भरी मिलेगी जबकि उपवास संयम व्रत नियम का पालन करने वाले सदैव स्वस्थ रहते हैं हमारा जीवन जानवरों जैसा है जब मन हुआ तब खाया जब चाहा जब पिया यह पेट की भूख तीन काल में भी भरने वाली नहीं है अतः हमें संयम से रह कर संयमित जीवन जीकर उत्तम संयम धर्म का पालन करना है यही उत्तम संयम धर्म है आज के पुण्यानुभूति पुण्यार्जक सुरेश चंद सनी नारद परिवार प्रमोद कुमार पवन कुमार रमेश वरसत परिवार को मिला समस्त कार्यक्रम में सकल दिगंबर जैन समाज के साथ अध्यक्ष विजय कुमार डोडिया चातुर्मास कमेटी अध्यक्ष मिंटू लाल जैन बाखर नरेश चंद उपस्थित रहे समस्त जानकारी के के सरकार द्वारा दी गयी




कोई टिप्पणी नहीं