टीला पुलिस ने वन्य प्राणी तस्कर(काले हिरण व नील गाय) के मामले में फरार सुदा तस्कर को धारदार हथियार सहित किया गिरफ्तार
टीला पुलिस ने वन्य प्राणी तस्कर(काले हिरण व नील गाय) के मामले में फरार सुदा तस्कर को धारदार हथियार सहित किया गिरफ्तार
भोपाल- दिनांक- 31/08/25 पुलिस आयुक्त नगरीय पुलिस भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (भा.पु.से.), तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (का.व्य.) नगरीय पुलिस जिला भोपाल श्री अवधेश कुमार गोस्वामी (भा.पु.से.), द्वारा शहर मे अवैध रूप से नील गाय व काले हिरण की तस्करी करने बाले बदमाशों के विरूद्ध अंकुश लगाने एंव आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु व कड़ी कार्यवाही करने हेतु आवश्यक दिशानिर्देश जारी किये गये है ।
उक्त दिशा निर्देशों के पालन मे पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्री रियाज इकबाल (भा.पु.से.),अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन 03 भोपाल श्रीमति शालिनी दीक्षित (रा.पु.से.), सहायक पुलिस आयुक्त शाह.बाद संभाग भोपाल श्री अनिल वाजपेई के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी को थाना स्तर टीम गठित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।
दिनाँक-31/08/2025 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि वन्य प्राणी काले हिरण व नील गाय के शिकार के मामले में फरार सुदा बदमाश जफर बेग उर्फ धार नामक व्यक्ति भोपाल से भागने की फिराक में इस्लामी गेट बस स्टेण्ड के पास खड़ा है कि सूचना पर थाना टीला की टीम द्वारा त्वारित कार्यवाही करते हुए मुखबिर के द्वारा बताये स्थान इस्लामी गेट बस स्टेण्ड के पास पहुंचकर देखा जहां पर एक व्यक्ति अंधेरे में खड़ा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देकर कर भागने का प्रयास किया जिसे टीला पुलिस की टीम द्वारा घेरा बंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम जफर वेग उर्फ धार पिता इरशाद वेग उम्र 40 साल निवासी मनं. 21 सुपर बाजार के सामने रॉयल पान प्लेस के बगल में काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल का होना बताया जिसकी तलासी पर कमर में खुसी हुई एक धार दार छुरी मिली जिसके द्वारा वैध पत्रक मौके पर पेश ना करने पर मौके पर ही विधि सम्मत कार्यवाही की गयी तथा अपराध धारा 25 आर्म्स एक्ट का पाया जाने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
यह कि दिनाँक-07/08/2025 को प्रभारी वन मण्डल भोपाल के प्र.क्र. 32958/19 धारा 2,9,39,50,51,52 वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के पालन में फरार सुदा वन्य प्राणी तस्कर फईम बेग उर्फ बम , जफर बेग उर्फ धार तथा युसुफ उर्फ चिकना व अन्य तस्कर फरार है जिनकी तलास हेतु उड़न दस्ता वन मण्डल भोपाल के SDO श्री चौधरी द्वारा एक लिखित तहरीर थाना टीलाजमालपुरा को भेजी गई थी उपरोक्त वन्य प्राणी तस्कर ( काला हिरण व नील गाय) के आरोपियों की अपने क्षेत्र में तलास करें व मिलने पर कार्यालय वन मण्डल भोपाल को सूचित करें जिसके तारतम्य में बदमाशो की पतारसी कि जा रही थी दौराने तलाश मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त मामले में फरार सुदा बदमाश वन प्राणी तस्कर आरोपी जफर वेग उर्फ धार पिता इरशाद वेग उम्र 40 साल निवासी मनं. 21 सुपर बाजार के सामने रॉयल पान प्लेस के बगल में काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल को इस्लामी गेट बस स्टेण्ड के पास खड़ा देखा है जो भोपाल से बाहर भागने की फिराग में है मुखबिर सूचना के आधार पर टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा एवं तलासी ली गयी जिसके पास से एक अवैध धार दार हथियार मिला जिसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट की प्रथक से कार्यवाही की गयी एवं गिरफ्तार सुदा बदमाश की सूचना वन मण्डल भोपाल के प्रभारी SDO श्री चौधरी को अग्रिम कार्यवाही हेतु दी गयी ।
गिरफ्तार आरोपी -जफर वेग उर्फ धार पिता इरशाद वेग उम्र 40 साल निवासी मनं. 21 सुपर बाजार के सामने रॉयल पान प्लेस के बगल में काजी केम्प टीला जमालपुरा भोपाल
सराहनीय भूमिका - थाना प्रभारी टीला निरीक्षक डी.पी.सिंह, साबिर खान, प्रआर 1029 जगत सिंह, प्र.आर.807 नरेश कुमार,प्रआर.,राकेश यादव ,आर अंकित भार्गव,अनिकेत,अनिल दिनेश आर्य की सराहनीय भूमिका रही ।
कोई टिप्पणी नहीं