Breaking News

एमपी बाय एस ए. प्रदेश के योगासन खेल के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है- वेद प्रकाश शर्मा

एमपी बाय एस ए. प्रदेश के योगासन खेल के बच्चों को  अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ाने का कार्य कर रहा है- वेद प्रकाश शर्मा 


मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्टस एसोसिएशन के तत्वाधान में नेशनल योगासन फेडरेशन योगासन भारत के निर्देशानुसार छठवी राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चेम्पियन्शिप तथा  चौथी मास्टर  योगासन स्पोर्ट्स  चैम्पियनशिप २०२५ का भव्य आयोजन टी टी नगर  स्टैडियम भोपाल में 23 , 24 अगस्त 2025 को किया गया ।इन प्रतियोगिताओं में प्रदेश के तीस जिलों के लगभग 160 पुरुष एवं महिला खिलाड़ी सम्मिलित हुए । मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसियेशन के  अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा जी के मार्ग दर्शन  मैं  माह जुलाई में प्रदेश के सभी ज़िलों में  जिला स्तरीय योगासन  स्पोर्ट्स चैंपियनशिप आयोजित की गई थी ।  इन प्रतियोगिताओं में चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स  चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ । इस राज्यस्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ 23 अगस्त को   टी टी नगर स्टेडियम भोपाल में हुआ ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन जैन  विशेष पुलिस महानिदेशक (से नि )एवं पूर्व संचालक खेल एवं युवक कल्याण विभाग, एवं अध्यक्षता वेद प्रकाश शर्मा ,अध्यक्ष ,मध्य प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने की नेशनल जज योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि पहले दिन 18-25 आयुवर्ग (सीनियर ),  35  से 45 वर्ष तथा 45 - 55 वर्ष आयु वर्ग के सीनियर पुरुष योगासन खिलाड़ियों ने अपने अद्भुद प्रदर्शन से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया ।दूसरे दिन इन्ही आयु वर्ग की सीनियर महिला खिलाड़ियों ने योगासन में अपने जौहर दिखाए । एमपी बाय एसए के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में कहा एमपीवाय एस ए योगासन खेल के लिए लगातार विकास के कार्य कर रहा है और प्रदेश के बच्चों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए उनके लिए सतत कार्य कर रहा है, कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सुश्री ऊषा ठाकुर विधायक एवं पूर्व मंत्री मध्य प्रदेश शासन ने अपने उद्बोधन में कहा कि योगासन महिला सशक्तीकरण एवं सनातन की रक्षा का एक प्रबल साधन  है । उन्होंने लव जिहाद एवं युवा उन्मुक्तता पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि योग हमारी प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर है जिसके माध्यम से हम शरीर और  मन को स्वास्थ्य बना कर  स्वर्णिम  भारत के  निर्माण में अपना योगदान दे सकते हैं । उन्होंने महिला योगासन खिलाड़ियों द्वारा प्रदर्शित विभिन्न आसनो की  भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इस शानदार आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी । सचिव दिनेश ठाकुर द्वारा अष्टांग योग के महत्व को बताते हुए उस पर प्रकाश डाला, और अपने जीवन में अष्टांग योग का पालन करने के लिए सभी प्रतिभागियों को कहा, पुरस्कार वितरण समारोह में पधारे भोपाल के  विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता भगवानदास सबनानी ने विजेता महिला खिलाड़ियों को पदक एवं प्रमाण पत्र वितरित किए । इस अवसर पर उन्होंने महिला खिलाड़ियों के योगासन प्रदर्शन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए योग को भारतीय संस्कृति का अभिन्न अंग निरुपित किया और कहा कि हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के भगीरथी प्रयासों से योग को अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा एवं पहचान प्राप्त हुई  जिसके फलस्वरूप 2015 से पूरा विश्व  21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाता है ।

 इस प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल , आर्टिस्टिक सिंगल , आर्टिस्टिक पेअर , रिदमिक पेअर सहित १० इवेंट्स आयोजित हुए ।सर्वाधिक मेडल इंदौर जिले को प्राप्त हुए । जबलपुर दूसरे स्थान पर रहा ।

   इस अवसर पर इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के राष्ट्रीय पर्यवेक्षक डॉ अजय दुबे विभागाध्यक्ष सेम यूनिवर्सिटी भोपाल ,सचिव दिनेश  सिंह ठाकुर सचिन कुमार तिवारी , वरुण कुशवाह  टीएस बावल ,दक्षदेव गौड़ , दीपक जैन गीता प्रसाद पाण्डेय ,सीएस तिवारी सहित सभी पदाधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे बही बड़ी संख्या में दर्शकों ने योगासन खेलों का आनन्द लिया।

कोई टिप्पणी नहीं