भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में शिवांग सिंह ने तीसरा और मुनेंद्र ने चौथा स्थान प्राप्त कर गुना का मान बढ़ाया
भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता में शिवांग सिंह ने तीसरा और मुनेंद्र ने चौथा स्थान प्राप्त कर गुना का मान बढ़ाया
भोपाल के तात्या टोपे स्टेडियम में 6th सीनीयर और 4th मास्टर योगासन प्रतियोगिता का आयोजन
योगासन भारत और एमपी बाय एसए के तत्वाधान में किया गया नेशनल योगासना जज योगाचार्य महेश पाल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में गुना के शिवांग सिंह यादव ने 18 से 28 सीनियर वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त किया ओर पूरे प्रदेश में गुना का मान बढ़ाया एमपी बाय एसए के अध्यक्ष श्री वेदप्रकाश शर्मा और सचिव श्री दिनेश ठाकुर द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया बही सीनियर B 35 से 45 आयु वर्ग में मुनेंद्र सिंह रघुवंशी ने चौथा स्थान प्राप्त किया और सीनियर वर्ग में फीमेल ग्रुप से शताक्षी शर्मा टॉप10 में अपना स्थान बनाने में सफल हुई, इस प्रतियोगिता के अंतर्गत ट्रेडिशनल इवेंट, फारवर्ड बैंड बेंडिंग, ट्विस्टिंग, हेंडस्टैंड,सुपाईन इंडिविजुअल, आर्टिस्टिक सिंगल आर्टिस्टिक पेयर,रिदमिक पियर इवेंट आयोजित किए गए निर्णायकों द्वारा माइक्रो मार्किंग सिस्टम के आधार पर मार्किंग की जिसमें एक आसन के 10 नंबर में से अंक दिए गए प्रत्येक प्रतिभागीयो ने 7 -7 आसनों का प्रदर्शन किया जिसमें 4 कंपलसरी आसन और 3 ऑप्शनल आसन किए गए कंपलसरी आसनों में रुकने का समय 30 सेकंड और ऑप्शनल आसनों की होल्डिंग समय 15 सेकंड थी ,इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी नेशनल स्तर पर नेशनल गेम्स व खेलो इंडिया में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे, इस खुशी व उनकी उपलब्धि पर उनके मित्रजन परिवारजनों ने बधाई और शुभकामनाएं दी गुना के योगासन खिलाड़ी शिवांग सिंह यादव मुनेंद्र सिंह रघुवंशी,शताक्षी शर्मा पिछले कई समय से योगाचार्य महेश पाल की मार्गदर्शन में गायत्री मंदिर गुना मैं योग का प्रशिक्षण ले रहे हैं इससे पहले भी वह राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में गुना का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं, और वह कठिन आसनों का प्रदर्शन कर चुके हैं,
कोई टिप्पणी नहीं