राष्ट्रीय खेल दिवस, खेल भावना और एकता का राष्ट्रीय उत्सव के तहत साइकिल रैली एवं अन्य खेलों का गुना डाक संभाग ने किया आयोजन
राष्ट्रीय खेल दिवस, खेल भावना और एकता का राष्ट्रीय उत्सव के तहत साइकिल रैली एवं अन्य खेलों का गुना डाक संभाग ने किया आयोजन
गुना। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार एवं संचार मंत्रालय द्वारा जारी दिशा निर्देशों एवं मुख्य पोस्टमास्टर जनरल भोपाल श्री विनीत माथुर एवं निदेशक डाक सेवाएं श्री पवन डालमिया के निर्देशानुसार राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, पहले दिन 29 अगस्त को आउटडोर गेम्स जैसे बैडमिंटन, बॉलीबॉल, रस्साखींच(Tug of war), रस्सीकूद जैसी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन मुख्य डाकघर मैदान पर किया गया। खेल दिवस के दूसरे दिन इनडोर गेम्स जैसे कैरम, शतरंज जैसे खेलों का आयोजन गुना डाक संभाग द्वारा किया गया। इन आउटडोर एवं इनडोर खेलों में संभागीय कार्यालय एवं प्रधान डाकघर के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया । खेल दिवस के तीसरे दिन 31 अगस्त रविवार को साइकिल रैली "Sundays on Cycle"का आयोजन गुना डाक संभाग द्वारा किया गया।
उक्त साइकिल रैली को हरी झंडी अधीक्षक डाकघर गुना श्री ओपी चतुर्वेदी एवं गुना शहर के जाने माने साइकिलिस्ट श्री आशीष गलगले के द्वारा दिखाकर रवाना किया गया। साइकिल रैली प्रधान डाकघर गुना से होते हुए अंबेडकर चौराहा,होते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची, कलेक्ट्रेट कार्यालय से फिर से शुरू हुए रैली जो कि हनुमान चौराहा, जयस्तम्भ चौराहा, सदर बाजार, निचला बाजार पोस्ट ऑफिस से हाटरोड, जगदीश कॉलोनी होते हुए वापस प्रधान डाकघर गुना कर्नल गंज में संपन्न हुई।
उक्त साइकिल रैली के माध्यम से नगर वासियों को फिट रहने का संदेश नारों के माध्यम से भी डाक कर्मियों द्वारा शहर को दिया गया। उक्त रैली में डाकघर द्वारा चलाए जा रहे, "सुकन्या रक्षा अभियान" की जानकारी भी शहर के आमजन को प्रदान की गई। उक्त साइकिल रैली में अधीक्षक डाकघर गुना ओपी चतुर्वेदी, साइकिलिस्ट आशीष गलगले संभागीय कार्यालय, प्रधान डाकघर, उप डाकघर एवं विभिन्न शाखा डाकघर के सैकड़ों डाक कर्मयोगी एवं महिला डाक कर्मयोगी भी उपस्थित रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं