गणेशोत्सव पर होंगे 11 दिवसीय भव्य कार्यक्रम
27 अगस्त से 6 सितंबर तक गणेशोत्सव पर होंगे 11 दिवसीय भव्य कार्यक्रम
विराट हिन्दू उत्सव समिति ने की कड़ी सुरक्षा की मांग*
घरों एवं मंदिरों में मिट्टी की मूर्तियां स्थापित कर पर्यावरण की रक्षा करें-कैलाश मंथन
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी 3 सितंबर को डोल ग्यारस एवं 6 सितंबर अनंत चौदस पर्व धूमधाम से मनाए जाएंगे
गुना। अंचल में 11 दिवसीय श्री गणेशोत्सव भव्यता एवं उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। विराट हिन्दू उत्सव समिति के तहत श्रीगणेश चतुर्थी से लेकर डोल ग्यारस, अनंत चौदस तक श्रीगणेश जी की स्थापना के साथ भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने मुताबिक परम्परागत श्री गणेशोत्सव इस वर्ष विशेष भव्यता के साथ मनाया जायेगा। त्यौहार के दौरान दस दिनों तक मंदिरों एवं कार्यक्रम स्थलों पर भारी भीड़ उमडऩे की संभावना को देखते हुए प्रशासन एवं पुलिस से लगातार विद्युत सप्लाई एवं कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की गई है। देखा जा रहा है कि विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा जाने से त्यौहार के अवसर पर अवरोध उत्पन्न होता है। श्री मंथन ने श्रद्धालुओं से घर-घर मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करने की अपील की है। ताकि पर्यावरण की रक्षा हो सके। इस दौरान 27 अगस्त बुधवार को गणेश चतुर्थी, 28 अगस्त को ऋषि पंचमी, 31अगस्त को राधाष्टमी, 3सितम्बर को डोल ग्यारस, 4 सितंबर को वामन द्वादशी, 9 सितंबर को अनंत चौदह पर विभिन्न कार्यक्रम होंगे।*
*डोल ग्यारस पर होगा विमानों का भव्य स्वागत
विराट हिउस प्रमुख कैलाश मंथन ने बताया कि डोल ग्यारस पर 3 सितंबर को परम्परानुसार एक सैकड़ा से अधिक मंदिरों के फूलडोल विमानों का भव्य स्वागत शहर के प्रमुख मार्गों पर किया जायेगा। सभी मंदिरों के विमान एवं अखाड़े स्थानीय गल्ला मंडी में एकत्रित होने के पश्चात दोपहर 4 बजे के पश्चात हाट रोड, सदर बाजार होते हुए विसर्जन के लिये भुजरिया तालाब एवं अन्य पानी के स्त्रोतों पर पहुंचेंंगे। इस दौरान अंचल के दूरदराज ग्रामीण क्षेत्रों से भारी जनसमुदाय जिला मुख्यालय पहुंचता है। इस दौरान पीने का पानी, साफ-सफाई एवं रोशनी के व्यापक इंतजाम नगरपालिका एवं प्रशासन से करने का अनुरोध हिउस ने किया है। हिउस प्रमुख कैलाश मंथन के मुताबिक डोल ग्यारस के अवसर पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा सक्रिय समाजसेवियों, मीडियाकर्मियों एवं धार्मिक क्षेत्र में सक्रिय संस्थाओं का सम्मान स्वागत भी किया जायेगा। समिति ने श्रीगणेश की मिट्टी की मूर्तियां स्थापित करने का आग्रह किया है।
कोई टिप्पणी नहीं