Breaking News

सवर्ण आर्मी जिला टीम ने पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी का किया सम्मान

सवर्ण आर्मी जिला टीम ने पुलिस अधीक्षक थाना प्रभारी का किया सम्मान 



गुना-सवर्ण आर्मी जिला टीम ने पुलिस अधीक्षक एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी का शाल श्रीफल एवं मिठाई के द्वारा फूलों की माला के द्वारा स्वागत किया।

पुलिस प्रशासन के साथ सवर्ण आर्मी की पूरी टीम को भी बधाइयां दी गई। सवर्ण आर्मी जिला टीम लगातार मेहनत करती रही। इस केस में अपराधी का पता ढूंढ कर दिया। 

सवर्ण आर्मी जिला टीम के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी से फोन पर बात की। और अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए रात को 11:00 बजे निवेदन किया। सवर्ण आर्मी जिला गुना की टीम ने अपराधी को पकड़ने पर पुलिस परिवार गुना का सम्मान किया। सवर्ण आर्मी जिला टीम ने अपराधी के ऊपर इनाम घोषित किया था।

कल राधा कॉलोनी में एक अपराधी ने एक बच्चे के कान की वाली नोच ली थी। जिसके कारण बच्चे को बहुत तकलीफ पहुंची। और पूरे समाज में क्रोध का माहौल था। सवर्ण आर्मी जिला टीम के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी एवं कोतवाली थाना प्रभारी चौहान से बात की। उनसे निवेदन किया अगर आप 24 घंटे के अंदर अपराधी को पकड़ते है। तो हम पुलिस परिवार का सम्मान करेंगे। और रुपये 1100 का नगद इनाम देंगे। साथ ही आज हमारी पूरी टीम ने पहुंचकर सभी का सम्मान किया। अपराधी जेल के अंदर है। सवर्ण आर्मी जिला टीम के जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि पीड़ित बच्चें के पिता उम्मेद रजक ने मुझे फोन पर बोला था। कि हमारी एफआईआर लिखी नहीं हो रही है। तब हमने सिटी कोतवाली टी आई और एसपी से बात की। और कहा कि जल्दी से जल्दी आप कार्रवाई करें। और अपराधी को गिरफ्तार करें । अगर आप 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हैं। उसे ढूंढते हैं। तो हम पुलिस परिवार को सम्मानित करेंगे। और हमारी जो टीम है। उसने भी नजूल कॉलोनी में अपराधी का पता खोज कर पुलिस को दे दिया। लगातार अब पीड़ित परिवार के संपर्क में बने रहे और उन्हें 24 घंटे के अंदर न्याय दिलाने में सफल रहे। इसलिए मैं सवर्ण आर्मी गुना के सभी सदस्यों को बधाई देता हूं। इस मौके पर पुलिस प्रशासन की समस्त टीम एवं सवर्ण आर्मी जिला टीम मौजूद रही।

कोई टिप्पणी नहीं