Breaking News

पूर्व विधायक मुल सिंह दादा भाई की पुण्य तिथि पर अस्पताल पहुंचकर मरीज को भोजन एवं फल वितरण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की

पूर्व विधायक मुल सिंह दादा भाई की पुण्य तिथि पर अस्पताल पहुंचकर मरीज को भोजन एवं फल वितरण कर कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित की



आरोन -(आरोन से रुस्तम खान की रिपोर्ट) राघोगढ़ के पूर्व विधायक एवं जिला पंचायत अध्यक्ष रहे क्षेत्र के लाड़ले नेता स्वर्गीय मूल सिंह दादा भाई की नवीं पुण्य स्मृति पर स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा भाव पूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए पूर्व विधायक मुल सिंह दादा भाई की छवि क्षेत्र में सह ज सरल स्वभाव के साथ साथ लोगों से सीधे जुड़ाव बाली रही है  दादा भाई अपने जीवन में कहीं उच्च पदों पर रहने के बाद भी उनका सीधा जुडाव आम आदमी से रहा था दादा भाई के पुण्य स्मृति दिवस पर युवा नेता बृजेंद्र सिंह राजपूत के नेतृत्व में  सभी समाज का वर्ग प्रतिनिधि मंडल ने आरोन अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल एवं खाना वितरित किया इस अवसर पर बृजेंद्र राजपूत के साथ शिवप्रताप सिंह सिकरबार, पिल्लू सोनी, दीपक रघुवंशी , आकाश जैन, सुनील  चबूतरा ,आशीष धुन भैया, शेखावत राईन, सुरजीत सिंह जी धाकड़, श्रीमती अनीता जैन, राजू खान बैटरी, दीपक  रघुवंशी, नाज  खान ,सुनील वंशकार ,सचिन सप्रे, मिथुन पत्रकार, मुश्फिक खान, गुड्डा सिंह देवरी ,लल्लू सिंह सिरसी सद्दाम पठान, सुखा पठान शाहरुख पठान ,  अनेक लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है

कोई टिप्पणी नहीं