आपके क्षेत्र की परेशानियों पर विधायक महोदय ध्यान दें
आपके क्षेत्र की परेशानियों पर विधायक महोदय ध्यान दें
राघौगढ़ -मां सावित्री बाई फुले महिला मंडल बहुजन शक्ति संगठन की महिलाएं पालिका बाजार में गली गली घूमने के बाद उन्हें एक घर ऐसा भी मिला वो भी वाल्मीक समाज का जिसे कई साल हो गए हैं पर उसे कोई सरकारी लाभ नहीं मिला कोई सुविधा नहीं मिली चद्दर के घर में रह रहे हैं अपने छोटे छोटे चार बच्चों को पाल रहे हैं मजदूरी कर के अपना पेट भर रहे है हमारे क्षेत्रीय विधायक श्री जयवर्धन सिंह जी से अनुरोध है कि हम महिला शक्ति का आप इनकी मदद करें उन्हें कुटी का लाभ दे सरकारी कोई भी सुविधा हो उन्हें दे ताकि वो अपने बच्चों का पालन पोषण ठीक ढंग से कर सके अगर हो सके तो उन्हें सरकारी नौकरी दे ।
सभी संगठन की महिलाओं का निवेदन -कृष्णा नहारिया, सीमा लोहट, श्री करोशिया बविता धौलपुरिया, रेखा झावा, शिवानी धौलपुरिया संगठन संस्थापक कृष्णा धौलपुरिया डागर ।
कोई टिप्पणी नहीं