Breaking News

क्षेत्र के यात्रियो मांग कि गाडी को नियमित चलना

 क्षेत्र के यात्रियो मांग कि गाडी को नियमित चलना


गुना -जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य से वार्तालाप होने पर बताया कि पहले वनारस उधना ,उधना वनारस 09041 ,09042 को ट्रायलवैस पर चलाया गया था एक माह के अंदर उक्त गाडी में पैर रखने जगह नही मिली उक्त क्षेत्र के यात्रियो ने कहां कि उक्त गाडी को नियमित चलना चाहिये क्यो कि उक्त गाडी प्रयागराज होकर जाती है और प्रयागराज त्रिवेणी हिंदुओ की आस्था का केंद्र बिंदु है गुना शिवपुरी शहरो के समीप मध्य बहुत से गांव कस्बे जुडे हुये है जहां से मरणोपरांत लोग अस्थि विसर्जन के लिए प्रयागराज आना जाना होता इस मार्ग से कोई गाडी नही थी इंही परेशानियो को ध्यान मे रखते हुये जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेल बोर्ड दिल्ली रेल मंत्री को पत्र मेल कर सूचना दी जिससे रेल प्रशासन 5 अक्टूवर से बनारस से और 11अक्टूवर से उधना से नियमित चलाने का फैसला लिया है जो यात्री हित में जैड आर यू सी सी मेम्बर सुनील आचार्य ने रेल प्रशासन का आभार माना अब इलाहाबाद जाने के लिए भागलपुर जो गुना अशोकनगर मुंगावली मार्ग से निकलती दूसरी गाडी बनारस उधना 20961 ,20962 है जो शिवपुरी मार्ग से पास होगी सुनील आचार्य ने यह भी बताया कि सूरत सूबेदार गंज गाडी भी अभी ट्रायल पर चल रही है उक्त गाडी भी प्रयाराज से होकर चलती है उक्त गाडी को नियमित चलाने के लिए रेलबोर्ड और रेलमंत्री महोदय को पत्र मेल कर निवेदन करुंगा उक्त क्षेत्र के यात्रियो की ओर से कि उक्त गाडी को भी नियमित किया जाये। 

नगर संवाददाता: अभिनय मोरे

कोई टिप्पणी नहीं