Breaking News

रबी मौसम में कृषक सभी फसलें समान रकबे में बोयें

 रबी मौसम में कृषक सभी फसलें समान रकबे में बोयें


गुना -उप संचालक किसान कल्‍याण तथा कृषि विभाग द्वारा जिले के किसान भाईयों को सलाह गयी है कि आगामी रबी मौसम में सरसों, चना, गेहूँ एवं धनियॉं इत्‍यादि सभी फसलें बराबर-बराबर मात्रा में बोये। कोई भी एक फसल अधिक रकवें में न बोये। पिछले रबी मौसम में गेहूँ-189950 हे0, चना-28870 हे0, सरसों-88540 हे0 में बोई गई थी, साथ ही विगत वर्ष में किसान भाईयों द्वारा धनियॉं की फसल 23000 हेक्‍टेयर से अधिक रकवें में बोई गई थी। जिससे कृषकों को उपज का अधिक मूल्‍य प्राप्‍त होने से इस वर्ष भी कृषकों का रूझान धनियॉं फसल की ओर अधिक है। परन्‍तु इस वर्ष मौसम विभाग के पूर्व अनुमान अनुसार अधिक ठंडा मौसम रहने से धनियॉं की फसल को नुकसान पहुंचने की संभावना है। जिससे किसान भाईयों को नुकसान हो सकता है। 

अत: किसान भाई धनियॉ की फसल अधिक रकवें में न लेते हुये अन्‍य सभी फसलें जैसे- सरसों, चना, गेहूँ, मसूर इत्‍यादि समान रकवें में बोयें। जिससे मौसम की प्रतिकूलता एवं उपज का मूल्‍य कम होने पर हानि की संभावना न रहे। कोई भी एक फसल अधिक मात्रा में बोने से उपज का मूल्‍य कम होने की संभावना रहती है। जिससे कृषकों को हानि हो सकती है। किसान भाई सरसों की फसल का चयन प्राथमिकता के आधार पर करें। क्‍योंकि सरसों जैसी तिलहनी फसल का बाजार मूल्‍य कम होने की संभावना नहीं रहती है। जिससे कृषकों को अधिक लाभ प्राप्‍त होता है। जिले में पिछले वर्ष सरसों का रकवा 88540 हेक्‍टेयर था, जिसमें किसान भाईयों को सरसों की अच्‍छी उपज प्राप्‍त हुई थी। अत: किसान भाई इस वर्ष भी सरसों फसल अधिक रकवें में बोयें।

कोई टिप्पणी नहीं