स्व सहायता समूह की महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, गांवों को स्वच्छ रखने निकाली रैली
स्व सहायता समूह की महिलाओं ने चलाया स्वच्छता अभियान, गांवों को स्वच्छ रखने निकाली रैली
ग्रामीणजनों को स्वच्छता के प्रति किया जागरूक
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान पर चला वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान
शिवपुरी-शिवपुरी जिले में मप्र ग्रामीण आजीविका समूह की महिलाओं अपने गांवों को साफ सुधरा रखने के लिए आगे आई हैं। स्व सहायता समूह की महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर चलाए गए सेवा पखवाड़ा और मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के अंतर्गत अपने गांव में वृहद स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शिवपुरी जनपद पंचायत के रातौर ग्राम की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपने गांव में जागरूकता रैली निकाली और गांव में साफ-सफाई की। रातौर ग्राम की महिलाओं ने गांव में रैली निकालते हुए सभी ग्रामीणजनों से अपील की कि वह अपने गांव में नियमित साफ-सफाई करें। अपने घरों के पास व गांव के अन्य स्थानों पर कचरा न डाला। कचर डस्टबिन में ही डाले और नियमित साफ-सफाई पर जोर दें। ऐसे संदेश सभी महिलाओं ने ग्रामवासियों को दिए। रातौर में समूह की महिलाओं ने अपने गांव में साफ-सफाई की और श्रमदान किया। गांव के अन्य लोगों को भी श्रमदान के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर शिवपुरी जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्वेता भदौरिया, मप्र ग्रामीण आजीविका समूह के समर्थ भारद्वाज, विकासखंड प्रबंधक देवेंद्र शर्मा, संजय शर्मा और ग्राम पंचायत के सचिव व रोजगार सहायक भी मौजूद रहे।
इस दौरान रातौर गांव की महिला पूनम परिहार ने बताया कि हम समूह की महिलाओं ने अपने गांव के लोगों को बताया कि हर घर में सफाई रखें। रविता जाटव ने बताया कि हमने गांव वालों से अपील कि अपने गांव को साफ रखने के लिए आगे आएं। उन्होंने बताया कि गांव साफ रहेगा तो बीमारियां नहीं होंगी। शिवपुरी जनपद पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रृष्टि भदौरिया ने बताया कि यहां की महिलाओं ने स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जागरूकता रैली निकाली। समूह की महिलाओं ने सभी ग्रामीणों से अपील की वह अपने घर व अन्य परिसर को साफ-सुधरा रखें। गंदगी न फैलाएं। गंदगी से तमाम बीमारियां होती हैं।
नगर संवाददाता -अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं