जन्मदिन पर वृक्षारोपण से कार्बन शून्य उत्सर्जन व पर्यावरण संरक्षण का संदेश
जन्मदिन पर वृक्षारोपण से कार्बन शून्य उत्सर्जन व पर्यावरण संरक्षण का संदेश
गुना -स्वाधीन पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता सुचेताहम्बीर सिंह ने कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत अपने छोटे बेटे मुवेन्द्र कुमार सिंह के जन्मदिन 22 सितम्बर को बाबाष्याम मंदिर परिसर गांव उदयपुरी में कटहल, अमरुद, चंपा, अषोक आदि कई पेडों का वृक्षारोपड करके ग्रामींण जनों को संदेष दिया कि मौसमीय आपदाओं को रोकने व पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड लगाना और ईधन का संरक्षण आवष्यक है क्योंकि देष व दुनिया के कई क्षेत्रों की हवा, पानी व जमीन तीनों ही जहरीली हो चुके हैं और मनुश्य के द्वारा प्राकृतिक सुविधाओं के दोहन के कारण ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव व जहरीला वातावरण मनुश्य के लिए एक आपदा बन चुके हैं ।
ग्लोबल वार्मिंग की मौसमीय आपदाओं को रोकने के लिऐ पर्यावरण अनुकूल जीवनषैली व अक्षय ऊर्जा जनित बिजली के उपयोग से कार्बन षून्य उत्सर्जन को बढावा देना बहुत जरुरी है इसलिए आमजन स्वयं के जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लिऐ प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन पर अधिक से अधिक पेड लगाएं तो इनसे कार्बन डाईऑक्साइड व प्रदूशण को सोखकर ग्लोबल वार्मिंग से होने वाली तबाही को रोकने में सहायता मिल सकेगी।
वैज्ञानिक अध्ययनों व धार्मिक तथ्यों के अनुसार पेडों की हरियाली मनुश्य को संपदा के साथ ही स्वस्थ व सुखमय जीवन देते हैं इस वृक्षारोपड में राजकुमार धाकड, राजेंद्र धाकड, भूपेंद्र, क्रिस, दिनेष, रधुवीर, लखन, मान सिंह, बंटी, रामप्रसाद, श्रीलाल, प्रयाग सिंह, चैन सिंह धाकड ने सहयोग दिया।






कोई टिप्पणी नहीं