Breaking News

जन्मदिन मनाने के लिए नगरवासियों को धन्यवाद!

जन्मदिन मनाने के लिए नगरवासियों को धन्यवाद!


गुना - 5 सितंबर 1971 को साप्ताहिक राष्ट्र हेतु जाग उठो मेरे पिताजी स्वर्गीय श्री बाबूलाल जी सोनी ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अधिकारी श्री केपी दुबे के माध्यम एवं सहयोग से शुरू किया था जो आज तक जारी है आप सभी का सहयोग, स्नेह एवं अपनापन आज भी मुझे और मेरे परिवार को मिलता रहता है।

जाग उठो को चाहने वालों कि लिस्ट बहुत लंबी है जिसमें अनेक अधिकारी, नेता, पत्रकार, मंत्री जुड़े हुए हैं। और सभी के प्रयासों से गुना शहर में चल रहा है।

आप सभी ने किसी भी रूप में जाग उठो का जन्मदिन मनाया हो परन्तु सबसे बड़ी बात है कि आप को याद है कि जाग उठो आज भी हमारे बीच में है।

गुना के नगरवासियों, अधिकारियों एवं मित्रों को धन्यवाद !

कोई टिप्पणी नहीं