दामनी क्लब ने शिक्षक दिवस मनाया
दामनी क्लब ने शिक्षक दिवस मनाया
गुना -दामनी क्लब 5सितंबर शिक्षक दिवस मनाया गया मां सरस्वती जी और सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की तस्वीर पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर गुरुजनों का सम्मान फूल माला से किया गया सरस्वती वंदना पूनम शर्मा सुनीता कांत जीने की कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही उषा विजयवर्गीय ने स्वागत भाषण कर गुरुजनों का दामिनी क्लब के सभी सदस्यों का स्वागत अभिनंदन किया जैसे बच्चों को घड़े जाएंगे वैसे ही बच्चे बनेंगे और वैसे ही हमारे देश विदेश में नाम रोशन करेंगे बच्चों के संस्कार और संस्कृति की शिक्षा देने चाहिए बच्चे कच्ची मिट्टी की तरह होते हैं जैसा उनको डाला जाए वैसे ही बन जाएंगे इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा एक शिक्षक के द्वारा देना बहुत ही जरूरी है हमारे शिक्षक वंदना श्रीवास्तव जी सारिका शर्मा जी संध्या श्रीवास्तव जी नीता तिवारी जीकिरण तोमर जी राजेश्वरी जी सुरेखा भदोरिया जी ममता साहू जी भारतीय शर्मा जी सभी शिक्षक उपस्थित रहे मंच का संचालन ज्योति चौरसिया जी ने किया और सब भी का आभार व्यक्त दामिनी क्लब की सचिव बिंदु सिंह जी ने किया और दामिनी क्लब के सभी सदस्य भारती शर्मा माया चौरसिया पूजा सोनी दीपिका सोनी रामा सोनी रेखा सेहगल खुशबू चौधरी प्रमिला मेश्राम अनीता मीणा ज्योति कुशवाहा मेघा शर्मा सभी मेंबर उपस्थित रहे।
नगर संवाददाता: अभिनय मोरे




कोई टिप्पणी नहीं