Breaking News

भोपाल में आज विश्वकर्मा जयंती मनाई गई लेबर यूनियन सेवा समिति द्वारा

भोपाल में आज विश्वकर्मा जयंती मनाई गई लेबर यूनियन सेवा समिति द्वारा


भोपाल-लेबर यूनियन सेवा समिति द्वारा आज 17 सितंबर को भगवान विश्वकर्मा जयंती पर पूजन की गई।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में भोपाल महापौर मालती राय और गोविंदपुरा से विधायक कृष्णा गौर उपस्थित रही। लेबर यूनियन समिति के अध्यक्ष अमरीश राय ने बताया कि दीप प्रज्वलन के बाद भगवान विश्वकर्मा की पूजन की गई। सफाई कामगारों का स्वागत सम्मान भी किया गया समिति के द्वारा। कार्यक्रम में समस्त लेबर यूनियन के परिवार वासी और क्षेत्रीय  नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया।

नगर संवाददाता -अभिनय मोरे 


कोई टिप्पणी नहीं