Breaking News

पर्यावरण संतुलन बनाऐ रखने व प्रदूशण रोकने किया वृक्षारोपड

पर्यावरण संतुलन बनाऐ रखने व प्रदूशण रोकने किया वृक्षारोपड


गुना -पर्यावरण संतुलन बनाऐ रखने व विष्व समुदाय के हित के लिऐ पेड लगाना आवष्यक है वर्तमान में अधिकांष क्षेत्रों की हवा, पानी व जमीन तीनों ही सभी जीव समुदाय के लिऐ जहरीली हो चुकी हैं और मनुश्य इन निषुल्क प्राकृतिक सुविधाओं को दूशित करके नश्ट कर रहा है जिसके परिणाम स्वरुप ग्लोबल वार्मिंग व जहरीला वातावरण मनुश्य के सामने एक आपदा बन चुके हैं ।


स्वाधीन पर्यावरण व सामाजिक कार्यकर्ता सुचेताहम्बीर सिंह ने कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत अपने पुत्र मुनेन्द्र कुमार सिंह के जन्मदिन 15 सितम्बर को गांव डोंगर में 29 पेडों (आम, कटहल, नीबू, अमरुद, अषोक, मीठानीम आदि) का वृक्षारोपड करके संदेष दिया कि पर्यावरण संतुलन व पर्यावरण अनुकूल जीवनषैली अपनाकर कार्बन षून्य उत्सर्जन लक्ष्य से पर्यावरणीय संकटों को टाला जा सकता है ।


इसलिए आमजन स्वयं के जीरो कार्बन फुटप्रिंट के लिऐ अधिक से अधिक पेड लगाएं इस पहल को अपनाकर देष का प्रत्येक व्यक्ति अपने व अपने परिजनों के जन्मदिन पर वृक्ष लगाए तो प्रतिबर्श 140 करोड के पौधारोपड से  करीब 70 लाख हैक्टेयर जंगल को विकसित किया जा सकता है जो कार्बन डाईऑक्साइड व प्रदूशण को सोखकर ग्लोबल वार्मिंग की तबाही को रोकने में सहायक होगा। तथा पर्यावरण संतुलन से ओजोन परत संरक्षण में भी सहायता मिलेगी। कई वैज्ञानिक अध्ययनों व धार्मिक तथ्यों में कहा है कि पेडों की हरियाली मनुश्य को बचपन से लेकर बुढापे तक तनावमुक्त सुखमय जीवन देने में सहायक हैं इस वृक्षारोपड में पूजा अहिरवार, हेमलता, मिश्रीलाल सपेरा, ब्रिजमोहन अहिरवार, मुकेष सपेरा, अजय, तोफान सिंह, अभिशेक, श्रीलाल, प्रिया ने सहयोग दिया।

कोई टिप्पणी नहीं