Breaking News

राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ

 राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ


गुना -‘’राष्ट्रीय कृमि मुक्त दिवस’’ कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह आयोजन शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गुना में किया गया। 


समारोह में मुख्य अतिथि विधायक श्री गोपीलाल जाटव विधायक, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी श्री विकास जैन नखराली, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विवेक रघुवंशी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राजकुमार ऋषिश्‍वर, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ0 सुदर्शन कुशवाह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री चंद्रशेखर सिसोदिया, विद्यालय प्राचार्य श्री राजेश गोयल एवं उनका समस्त स्टाफ तथा विद्यालय की छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रहीं।


 कार्यक्रम के अतिथि द्वारा छात्राओं को कृमि नाशक गोली एल्बेंडाजोल खिलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा छात्राओं को कृमि नाशक दिवस पर एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन आवश्यक करने हेतु तथा उससे होने वाले स्वास्थ्य लाभ के बारे में बता कर छात्राओं को शुभकामनाएं दी गई।

कोई टिप्पणी नहीं