Breaking News

बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिऐ संतान सप्तमीं जैसे अवसरों पर करें वृक्षारोपण

 बच्चों के भविष्य की सुरक्षा के लिऐ संतान सप्तमीं जैसे अवसरों पर करें वृक्षारोपण 


गुना -कुलदीपिका सिंह मैमोरियल पर्यावरण जागरुकता अभियान के तहत स्वाधीन पर्यावरण कार्यकर्ता सुचेताहम्बीर सिंह द्वारा गांव डोंगर सपेरा बस्ती में पूज्य पेड़ बट का वृक्षारोपण किया और ग्रामींण जनों से अपील की कि बट, पीपल, बेल आदि जैसे वृक्षों का पूजा व पर्यावरण संतुलन के लिए महत्व देते हुऐ, हर परिवार के माता पिता अपने आगे की पीढियों की मौसमीय आपदाओं से सुरक्षा के लिऐ संतान सप्तमी जैसे अवसरों पर वृक्षारोपण अवश्य करें और इस तरह की जागरुकता के लिऐ सहयोग दें। 


असंतुलित होती पर्यावरण की पस्थितियों (बाढ, तूफान, सूखा, बीमारी आदि) के कारण मनुष्य व सभी जीव खतरे में है। कम से कम एक परिवार एक पेड़ लगाने का लक्ष्य तय करें। हरित जीवनशैली व इस प्रकार के वृक्षारोपण की गतिविधियों से ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन व प्रदूषण को रोकने में सहायता मिलेगी। इस पौधारोपण दिवस पर मिश्रीलाल सपेरा, मनीश सपेरा, नताषा सपेरा, शिवानी, आषिक, गैना आदि ने सहयोग किया।

कोई टिप्पणी नहीं