समाजसेवा में हमेशा अग्रणी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता
समाजसेवा में हमेशा अग्रणी नवनिर्वाचित नगर पालिका अध्यक्षा श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता
गुना - नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती सविता अरविन्द गुप्ता समाजसेवा में हमेशा अग्रणी रही है। चाहे गरीबों का सहयोग हो अथवा वृद्ध आश्रम हमेशा सभी तन मन धन से सहयोग करते आए हैं।
गुना में चाहे श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया या फिर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान किसी का भी आगमन हो हमेशा गुना शहर को बैनर और होडिंग के जरिए दुल्हन की तरह सजा देते है।
आज दिनांक 30/08/2022 को भी पंचायत एवं ग्रामीण विकास कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया संजू भैया का जन्मदिन है संजू भैया के जन्मदिन को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी तीन दिन से लगातार 24 घंटे खुद बिना सोए गुना शहर में जगह जगह बैनर और होडिंग खुद के संरक्षण में लगवाएं।




बैनर/होडिंग लगवाना ही मुख्य समाजसेवा ?
जवाब देंहटाएं